छात्राओं ने जाना मतदान करने का महत्व

अरविंद महिला कॉलेज में सात दिवसीय एनएसएस कैंप का समापन लाइफ रिपोर्टर @ पटना अरविंद कॉलेज में रविवार को सात दिवसीय एनएसएस कैंप का अंतिम दिन रहा. छात्राओं ने मतदान जागरूकता अभियान के तहत मतदान का महत्व जाना और इसमें सभी छात्राओं को मतदान देने के लिए उत्साहित किया गया. इस पर छात्राओं ने अपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2015 8:03 PM

अरविंद महिला कॉलेज में सात दिवसीय एनएसएस कैंप का समापन लाइफ रिपोर्टर @ पटना अरविंद कॉलेज में रविवार को सात दिवसीय एनएसएस कैंप का अंतिम दिन रहा. छात्राओं ने मतदान जागरूकता अभियान के तहत मतदान का महत्व जाना और इसमें सभी छात्राओं को मतदान देने के लिए उत्साहित किया गया. इस पर छात्राओं ने अपनी सहमति दिखायी और मतदान देने का फैसला किया. कार्यक्रम के बीच गीता कुमारी ने रिपोर्ट पेश किया. वहीं पूरे कार्यक्रम का संचालन प्रभा मिश्रा ने किया. इस कैंप में सातों दिन अलग-अलग विषयों पर चर्चा हुई. छात्राओं ने इस कैंप का भरपूर लाभ उठाया. मतदान जागरूकता अभियान, एड्स और एचआइवी में अंतर, महिलाओं की रक्षा-सुरक्षा, स्लम में रह रहे लोगों की परेशानियां, इन सब प्रमुख विषयों पर चर्चा के बाद लड़कियों को बहुत कुछ सीखने को मिला. छात्राओं के अनुसार ऐसे कैंप हमेशा होते रहना चाहिए.छात्राओं से फीडबैक लिया गयाएनएसएस कैंप में छात्राओं को फीडबैक पेपर दिया गया और इस कैंप का फीडबैक लिया गया. इस दौरान अधिक से अधिक छात्राओं ने कहा, बहुत अच्छा रहा कैंप. इस तरह के कैंप होते रहने चाहिए. प्रिया राज, रोशनी राज, अनीता झा आदि ने इस बीच अपने अनुभव शेयर किये.

Next Article

Exit mobile version