मांझी सरकार के खिलाफ बंद हो अभियान : शिवानंद-सं
संवाददाता, पटनापूर्व सांसद शिवानंद तिवारी ने कहा कि पूर्व सीएम नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के खिलाफ चल रहे अभियान को बंद कराना चाहिए और सरकार विधानसभा चुनाव तक चलने देना चाहिए. शिवानंद ने कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में उनकी छवि मजे हुए नेता के रूप में उभर कर सामने आयी है. […]
संवाददाता, पटनापूर्व सांसद शिवानंद तिवारी ने कहा कि पूर्व सीएम नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के खिलाफ चल रहे अभियान को बंद कराना चाहिए और सरकार विधानसभा चुनाव तक चलने देना चाहिए. शिवानंद ने कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में उनकी छवि मजे हुए नेता के रूप में उभर कर सामने आयी है. सात-आठ महीने की कम अवधि में ही समाज के कमजोर तबकों में उनका अपना स्वतंत्र आधार बना है. लोकसभा चुनाव में यूपी में मायावती की हार के बाद राजनीति के विश्लेषक मांझी में उत्तर भारत के उभरते हुए दलित नेता की छवि देखने लगे हैं. लोकसभा चुनाव में जदयू का जो आधार वोट बिखर गया था, वह मांझी के नेतृत्व में पुन: गोलबंद होता दिखायी दे रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार में जो राजनीतिक दल भाजपा को ईमानदारी के साथ रोकना चाहते हैं, उनके लिए मांझी के नेतृत्व में उभार ने बहुत अनुकूल परिस्थितियां पैदा कर दी हैं. विधानसभा चुनाव इसी वर्ष होना है. लेकिन, सत्ताधारी दल भाजपा से लड़ने के बजाय आपस में ही लड़ रहा है. दल में चल रही इस उठापटक का लाभ भाजपा उठायेगी.