इराक में फंसे 185 मजदूर लौटेंगे वतन

बगहा(प. चंपारण). इराक के बसरा स्पॉर्ट शहर में फंसे भारतीय मूल के 185 मजदूरों ने रविवार को भारत का जयकारा लगाया. मजदूरों को बगदाद में अवस्थित इंडियन एंबेसी से कॉल आया. एंबेसी के अधिकारियोें ने बताया कि भारत सरकार की ओर से इन मजदूरों की बकाया राशि तुरंत दिलाने, उन्हें सुरक्षित भारत पहुंचाने की दिशा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2015 10:03 PM

बगहा(प. चंपारण). इराक के बसरा स्पॉर्ट शहर में फंसे भारतीय मूल के 185 मजदूरों ने रविवार को भारत का जयकारा लगाया. मजदूरों को बगदाद में अवस्थित इंडियन एंबेसी से कॉल आया. एंबेसी के अधिकारियोें ने बताया कि भारत सरकार की ओर से इन मजदूरों की बकाया राशि तुरंत दिलाने, उन्हें सुरक्षित भारत पहुंचाने की दिशा में कार्य आरंभ हो गया है. एंबेसी के अधिकारियों की इस सूचना को सुन एक सप्ताह से परेशान मजदूर काफी प्रसन्न हुए. पश्चिम चंपारण जिले के नौरंगिया के राजेश कुमार गुप्ता ने रविवार की दोपहर में अपने घर वालों को कॉल किया. मां उगिया देवी और पत्नी रजनी देवी समेत अन्य परिजनों से एक घंटे तक बात की. बताया भारतीय एंबेसी की ओर सहयोग का आश्वासन मिला है. एंबेसी के सहयोग का ही परिणाम है कि मोबाइल से बात करने का मौका मिला है.

Next Article

Exit mobile version