नमो सरकार ने बिहार के किसानों को दिया बड़ा उपहार : मंगल पांडेय

राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय को केंद्रीय विवि का दर्जा दे कर केंद्र ने निभया वायदा संवाददाता, पटना राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय को केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय का दर्जा ने कर नरेंद्र मोदी सरकार ने बिहार के किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. यह कदम बिहार के त्वरित विकास की सोच की दिशा में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2015 10:03 PM

राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय को केंद्रीय विवि का दर्जा दे कर केंद्र ने निभया वायदा संवाददाता, पटना राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय को केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय का दर्जा ने कर नरेंद्र मोदी सरकार ने बिहार के किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. यह कदम बिहार के त्वरित विकास की सोच की दिशा में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उठाया गया प्रमुख कदम है. उक्त बातें रविवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कही. उन्होंने कहा है कि बिहार की अनदेखी का राग अलापने वाले नीतीश कुमार की आंखें खुल जानी चाहिए. उन्होंने कहा है कि जिस कांग्रेस और राजद के साथ नीतीश कुमार हमजोली का खेल खेल रहे हैं, उनके समर्थन वाली कांग्रेस की यूपीए सरकार के कार्यकाल में 22 दिसंबर, 2009 से 29 मई, 2014 के बीच केंद्रीय विश्वविद्यालय के मुद्दे पर मुख्यमंत्री और केंद्र सरकार के साथ 27 बार बैठकें हुई़, लेकिन नतीजा सिफर रहा. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में सरकार बनने के बाद इसे प्रमुखता से लिया गया. अपने 100 दिनों के शासन काल में केंद्र ने राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने की घोषणा की. आज कें द्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह ने बिहार के सीएम और कृषि मंत्री की उपस्थिति में इस पर हस्ताक्षर किये. यह है आठ माह के भीतर नमो सरकार का बिहार के किसानों के लिए बड़ा उपहार. (नोट : खबर दोबारा पढ़ी गयी है)

Next Article

Exit mobile version