पूजा पंडालों में स्थापित मां सरस्वती के प्रतिमाओं का विसर्जन शुरू

संवाददाता, पटनाशहर के पूजा पंडालों में स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमाओं का विसर्जन शुरू हो गया है. प्रशासन के निर्देश पर कई पूजा समितियों ने रविवार को ही प्रतिमाएं विसर्जित की. भद्र घाट सहित कई घाटों पर विसर्जन की व्यवस्था की गयी थी. विसर्जन जुलूस को लेकर पुलिस व जिला नियंत्रण कक्ष के अधिकारी सतर्क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2015 10:03 PM

संवाददाता, पटनाशहर के पूजा पंडालों में स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमाओं का विसर्जन शुरू हो गया है. प्रशासन के निर्देश पर कई पूजा समितियों ने रविवार को ही प्रतिमाएं विसर्जित की. भद्र घाट सहित कई घाटों पर विसर्जन की व्यवस्था की गयी थी. विसर्जन जुलूस को लेकर पुलिस व जिला नियंत्रण कक्ष के अधिकारी सतर्क रहे. अधिकारियों ने बताया कि गणतंत्र दिवस होने के बावजूद सोमवार को सेकेंड हाफ में बची हुई प्रतिमाओं का विसर्जन होगा. पंडालों में रहा भक्तिमय माहौल : लगातार दूसरे दिन पंडालों में भक्तिमय माहौल दिखा. श्रद्धालुओं ने धूप, दीप व अगरबत्ती के साथ मां की आराधना की. पंडालों में भक्ति गीत के साथ ही फिल्मी गीत भी खूब बजे. कई जगहों पर फुल साउंड में बॉक्स बजाये जाने से आसपास रहनेवाले लोगों ने परेशानी की शिकायत भी की.

Next Article

Exit mobile version