बिहार : जेल में पूजास्थल हटाने को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे कैदियों पर लाठी चार्ज
जहानाबाद : शहर के एक जेल परिसर में एक पूजास्थल को हटाने को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे कैदियों पर पुलिस के लाठी चार्ज में कथित तौर पर पांच कैदी घायल हो गए.दो घायल कैदियों राजकुमार और अजय कुमार को जहानाबाद सदर अस्पताल ले जाया गया और बाद में लाठी चार्ज का विरोध करने के […]
जहानाबाद : शहर के एक जेल परिसर में एक पूजास्थल को हटाने को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे कैदियों पर पुलिस के लाठी चार्ज में कथित तौर पर पांच कैदी घायल हो गए.दो घायल कैदियों राजकुमार और अजय कुमार को जहानाबाद सदर अस्पताल ले जाया गया और बाद में लाठी चार्ज का विरोध करने के लिए वहां जुटे उनके परिजनों के विरोध को देखते हुए उन्हें वापस जेल भेज दिया गया.
जहानाबाद सदर उप संभागीय अधिकारी मनोरंजन कुमार ने कहा कि लाठी चार्ज जिले के काको प्रखंड मुख्यालय में बनी नई जेल में हुआ. एसडीओ ने कहा, ‘‘कुछ कैदियों ने जेल परिसर में एक अस्थायी पूजा स्थल का निर्माण किया था जिसे प्रशासन ने हटा दिया। कैदियों ने इसका विरोध करना शुरु कर दिया और पथराव किया. हमने उन्हें हटाने के लिए हल्के बल का इस्तेमाल किया जिसमें पांच लोग घायल हो गए.’’