ढाका में धारदार हथियार से मार टेंपोचालक की हत्या
ढाका (मोतिहारी). विक्रमपुर गांव के टेंपोचालक अजय पासवान (20) की हत्या कर दी गयी़ उसके बदन पर जख्म के कई गहरे निशान है़ं उसका एक पैर भी कटा हुआ है़ इससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि हत्यारों ने धारदार हथियार से मार कर उसकी हत्या की है़ वह करसहिया गांव के संतोष पटेल का […]
ढाका (मोतिहारी). विक्रमपुर गांव के टेंपोचालक अजय पासवान (20) की हत्या कर दी गयी़ उसके बदन पर जख्म के कई गहरे निशान है़ं उसका एक पैर भी कटा हुआ है़ इससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि हत्यारों ने धारदार हथियार से मार कर उसकी हत्या की है़ वह करसहिया गांव के संतोष पटेल का टेंपो चलाता था़ शनिवार की शाम में घर वालों से यह कह कर निकला कि संतोष को टेंपो देकर जल्द वापस लौट आऊं गा़ देर रात तक वापस नहीं आने पर घरवालों ने काफी खोजबीन की़ सुबह में उन्हें पता चला कि अजय सड़क दुर्घटना में घायल हो गया है़ उसका इलाज ढाका में चल रहा है़ घर वाले ढाका पहंुचे, जहां उसकी अंतिम सांस चल रही थी़ उसे बेहतर इलाज के लिए ढाका से मोतिहारी लाया जा रहा था. बीच रास्ते में ही मौत हो गयी़ आज पड़ना था छेकाअजय की शादी शिकारगंज के सिरौना गांव में होनी तय थी़ सोमवार को छेका होने वाला था़ घर में रस्म अदायगी की तैयारी चल रही थी़ इस बीच उसकी हत्या से दोनों परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पडा़ कल तक जिस घर में एक सप्ताह से मंगल गीत गाये जा रहे थे, वहां अचानक क्रंदन मच गया़