विसजर्न के दौरान छात्र व स्थानीय लोग भिड़े

पटना: पटना विश्वविद्यालय मुख्यालय के समीप सरस्वती प्रतिमा के विसजर्न के दौरान छात्र व स्थानीय लोग भिड़ गये. हल्की-फुल्की मारपीट हुई, हालांकि पहले से मुस्तैद पुलिसकर्मियों ने तुरंत ही स्थिति को नियंत्रित कर लिया. इस दौरान बम पटके जाने की अफवाह भी उड़ गयी. घटना की जानकारी मिलने पर सिटी एसपी (मध्य) शिवदीप वामन लांडे, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2015 6:11 AM
पटना: पटना विश्वविद्यालय मुख्यालय के समीप सरस्वती प्रतिमा के विसजर्न के दौरान छात्र व स्थानीय लोग भिड़ गये. हल्की-फुल्की मारपीट हुई, हालांकि पहले से मुस्तैद पुलिसकर्मियों ने तुरंत ही स्थिति को नियंत्रित कर लिया. इस दौरान बम पटके जाने की अफवाह भी उड़ गयी. घटना की जानकारी मिलने पर सिटी एसपी (मध्य) शिवदीप वामन लांडे, पीरबहोर थानाध्यक्ष निसार अहमद दल-बल के साथ पहुंचे. सिटी एसपी ने कहा कि बम पटके जाने की बात गलत है.
जानकारी के अनुसार पटना विश्वविद्यालय के एक कॉलेज के छात्रवास के छात्र नशे में धुत होकर विसजर्न जुलूस में जा रहे थे. इस दौरान वे लोग राहगीरों से बदतमीजी कर रहे थे. कुछ छात्रों ने एक कार का शीशा पत्थर से तोड़ दिया. घटना के विरोध में स्थानीय लोग छात्रों से भिड़ गये और मारपीट हुई. हालांकि पहले से ही विसजर्न को लेकर पूरे अशोक राजपथ पर वज्रवाहन व अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी थी.

बगल में ही रहे पुलिसकर्मी तुरंत ही वहां पहुंच गये, जिसके कारण दोनों पक्ष अलग हट गये. इसी बीच किसी ने यह अफवाह उड़ा दी कि दोनों पक्षों में मारपीट के साथ बमबाजी भी हुई है. बमबाजी की खबर मिलते ही सिटी एसपी लांडे घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन बम पटके जाने की बात गलत निकली.

Next Article

Exit mobile version