अब तक जारी नहीं हुई निलंबन वापसी की अधिसूचना,सं

संवाददाता,पटना . नगर आयुक्त कुलदीप नारायण के निलंबन वापसी पर मुख्यमंत्री की सहमति के बावूजद सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी नहीं की है. मुख्यमंत्री ने 20 जनवरी को ही निलंबन वापसी की अधिसूचना के लिए विभाग को संचिका भेज दी थी. सामान्य प्रशासन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अधिसूचना के लिए विभागीय सचिव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2015 8:03 PM

संवाददाता,पटना . नगर आयुक्त कुलदीप नारायण के निलंबन वापसी पर मुख्यमंत्री की सहमति के बावूजद सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी नहीं की है. मुख्यमंत्री ने 20 जनवरी को ही निलंबन वापसी की अधिसूचना के लिए विभाग को संचिका भेज दी थी. सामान्य प्रशासन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अधिसूचना के लिए विभागीय सचिव का अनुमोदन आवश्यक है. फिलहाल संचिका सचिव के पास है. सामान्य प्रशासन विभाग ने मुख्यमंत्री के समक्ष तीन बिंदुओं को रखा था. पहला आइएएस एसोसिएशन ने अपनी रिपोर्ट में निलंबन की प्रक्रिया व आधार को गलत बताया था. दूसरा नगर विकास विभाग से बार-बार प्रपत्र ‘क’ की मांग के बावजूद रिपोर्ट उपलब्ध नहीं कराना. तीसरा 45 दिनों में केंद्र सरकार से अनुमोदन प्राप्त नहीं करने पर निलंबन स्वत: समाप्त होना है. इन बिंदुओं को देखते हुए मुख्यमंत्री ने तत्काल निलंबन वापसी पर सहमति दे दी.

Next Article

Exit mobile version