संवाददाता.पटना राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी ने राज्य सरकार से मुजफ्फरपुर जिले के अजीजपुर की घटना की रिपोर्ट मांगी है. राज्यपाल ने आरा सिविल कोर्ट में बम विस्फोट और नालंदा में जदयू नेता की हत्या को लेकर भी रिपोर्ट मांगी है. राज्यपाल ने मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को खुद राज्य की विधि-व्यवस्था की खुद मॉनीटरिंग करने की नसीहत दी है. राजभवन सूत्रों के मुताबिक सरकार को राज्यपाल का यह पत्र 23 जनवरी को प्राप्त हुआ है. राज्यपाल ने अजीजपुर की घटना के बारे में कहा कि जब बच्चे के अपहरण की घटना सामने आयी, तो उसमें नामित आरोपितों पर क्या कार्रवाई की गयी. साथ ही सरकार के हजार की संख्या में अज्ञात लोगों पर दर्ज प्राथमिकी को लेकर भी सवाल किया है. इसी प्रकार आरा सिविल कोर्ट हादसे का जिक्र करते हुए कहा कि पूर्व में भी यहां बम विस्फोट की घटना हो चुकी है. ऐसे में सरकार की ओर से अदालतों की सुरक्षा को लेकर क्या उपाय किये. नालंदा में एक राजनीतिक दल के कार्यकर्ता की हत्या पर भी जवाब देने को कहा है.
विधि-व्यवस्था पर राज्यपाल ने मांगी सरकार से रिपोर्ट
संवाददाता.पटना राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी ने राज्य सरकार से मुजफ्फरपुर जिले के अजीजपुर की घटना की रिपोर्ट मांगी है. राज्यपाल ने आरा सिविल कोर्ट में बम विस्फोट और नालंदा में जदयू नेता की हत्या को लेकर भी रिपोर्ट मांगी है. राज्यपाल ने मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को खुद राज्य की विधि-व्यवस्था की खुद मॉनीटरिंग करने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement