बिहटा / पेज 6 / झंडोत्तोलन
सरकारी और गैरसरकारी संस्थानों में लहराया तिरंगा बिहटा. सोमवार को प्रखंड स्थित सभी सरकारी व गैरसरकारी संस्थानों में गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगा फहराया गया. प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख देवंती देवी, थानाध्यक्ष शंभु यादव व एनएसआइटी मंे रजिस्ट्रार कृष्ण मुरारी ने झंडा फहराया. बिहटा प्रशासन एकादश ने 36 रनों से विजयी/ फोटो बिहटा. सोमवार […]
सरकारी और गैरसरकारी संस्थानों में लहराया तिरंगा बिहटा. सोमवार को प्रखंड स्थित सभी सरकारी व गैरसरकारी संस्थानों में गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगा फहराया गया. प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख देवंती देवी, थानाध्यक्ष शंभु यादव व एनएसआइटी मंे रजिस्ट्रार कृष्ण मुरारी ने झंडा फहराया. बिहटा प्रशासन एकादश ने 36 रनों से विजयी/ फोटो बिहटा. सोमवार को जीजे कॉलेज ,रामबाग के खेल मैदान पर गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित क्रि केट मैच में रोमांचित ढ़ंग से बिहटा प्रशासन एकादश ने भाजपा एकादश बिहटा को 36 रनों से पराजित कर दिया. बिहटा प्रशासन एकादश की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवरों में डॉ प्रवीण कुमार 22 , शंभु यादव (थानाप्रभारी) 24 ,नीरज कुमार राय (बीडीओ) 21 ,सुनीत कुमार 14 आनंद कुमार 18 ,गुड्डू कुमार 14 व झुन्ना कुमार के सात रनों के सहयोग से पांच विकेटों के नुकसान पर 171 रन बनाए. वहीं, जवाबी पारी खेलते हुए भाजपा की टीम ने आशुतोष कुमार 66 ,संजय कुमार 32 ,राजेश कुमार 18 ,कौशल किशोर सिंह 10, सक्कू बाबा 18 व नीतीश कुमार 17 के सहयोग से बावजूद 135 रनों पर ही ऑल आउट हो गयी.