क्या अपने दोस्त ओबामा के कहने पर अमल करेंगे नरेंद्र मोदी : लालू

संवाददाता,पटनाराजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति व उनके दोस्त बराक ओबामा जो कह कर गये हैं, उस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमल करेंगे? अमेरिकी राष्ट्रपति ने नसीहत दी है कि धर्म के नाम पर देश को बांटना उचित नहीं है. अब मोदी को बताना है कि वह देश में घर वापसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2015 9:03 PM

संवाददाता,पटनाराजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति व उनके दोस्त बराक ओबामा जो कह कर गये हैं, उस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमल करेंगे? अमेरिकी राष्ट्रपति ने नसीहत दी है कि धर्म के नाम पर देश को बांटना उचित नहीं है. अब मोदी को बताना है कि वह देश में घर वापसी के कार्यक्रम को चलायेंगे या रोक देंगे. अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि स्वदेशी का नारा लगानेवाली बीजेपी मेक इन इंडिया के नाम पर विदेशियों को कंज्यूमर हब बना रही है. मोदी सरकार पहले की योजनाओं को अपने नाम कर राजनीतिक रोटी सेंक रही है. देश में न्यूक्लियर डील का काम यूपीए-एक सरकार ने किया था. इसको लेकर वामपंथी दल सरकार से अलग हो गये थे. बीजेपी हवाबाज पार्टी है. अकलियतों को डराने व देश तोड़ने की कार्रवाई कर रही है. माहौल को पूरी तरह से सांप्रदायिक किया जा रहा है. सामाजिक न्याय के शत्रु वोट के लिए कर्पूरी जयंती मना रहे हैं. कर्पूरी जी के मुख्यमंत्री काल में जमशेदपुर में बड़ा दंगा करा कर सरकार गिराया गया. आडवाणी को सोमनाथ से यात्रा निकालने के एवज में पद्म विभूषण मिला है. श्री प्रसाद ने बताया कि कर्पूरी ठाकुर ने उनकी गोद में दम तोड़ा था. वह उस विरासत की राजनीति को लेकर आगे बढ़ रहे हैं. देश में नौजवानों, किसानों की हालत खराब है. काला धन की वापसी नहीं हो रही है. इस मौके पर राजद नेता तेजप्रताप यादव, प्रवक्ता एजाज अहमद, मुंद्रिका सिंह यादव, शक्ति सिंह यादव व भोला यादव उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version