नीतीश शिविर में अनुशासनहीनता की दे रहे सीख : नंद किशोर,सं

संवाददाता, पटना भाजपा नेता नंदकिशोर यादव ने कहा कि नीतीश कुमार प्रशिक्षण शिविर में पार्टी के नेता-कार्यकर्ताओं को अनुशासन की जगह अनुशासनहीनता की सीख दे रहे हैं. उन्हें शिविर चलाने के पहले अपने बड़बोले प्रवक्ताओं को हटाना चाहिए था, जिन्हें न तो केंद्र सरकार की उपलब्धियां दिखाई देती है और न सरकार के मंत्रियों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2015 9:03 PM

संवाददाता, पटना भाजपा नेता नंदकिशोर यादव ने कहा कि नीतीश कुमार प्रशिक्षण शिविर में पार्टी के नेता-कार्यकर्ताओं को अनुशासन की जगह अनुशासनहीनता की सीख दे रहे हैं. उन्हें शिविर चलाने के पहले अपने बड़बोले प्रवक्ताओं को हटाना चाहिए था, जिन्हें न तो केंद्र सरकार की उपलब्धियां दिखाई देती है और न सरकार के मंत्रियों से इस्तीफा मांगने में अनुशासनहीनता नजर आती है. नंदकिशोर ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रशिक्षण शिविर में लोहिया के समाजवाद और गुड गर्वनेस का लेक्चर दे रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सक्षम नेतृत्व वाली सरकार ने मात्र आठ माह में 11 बार डीजल के दाम घटाये जबकि जदयू सरकार ने डीजल को दो फीसदी महंगा कर दिया. केंद्र सरकार ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर समस्तीपुर के राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय को केंद्रीय विवि का दर्जा दे कर बिहार की पुरानी मांग पूरी की.

Next Article

Exit mobile version