आज कई इलाकों में छह से साढ़े सात घंटे गुल रहेगी बिजली

पटना. बुधवार को पेसू-9 व पाटलिपुत्र फीडरों का मेंटेनेंस किया जायेगा. पेसू-9 का मेंटेनेंस साढ़े दस बजे से शाम छह बजे तक और पाटलिपुत्र फीडर का मेंटेनेंस 11 से पांच बजे तक किया जायेगा. इस दौरान दोनों फीडरों से बिजली आपूर्ति बंद की जायेगी. हालांकि, वैकल्पिक रूप से बिजली आपूर्ति की जायेगी. इसके बावजूद कई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2015 9:03 PM

पटना. बुधवार को पेसू-9 व पाटलिपुत्र फीडरों का मेंटेनेंस किया जायेगा. पेसू-9 का मेंटेनेंस साढ़े दस बजे से शाम छह बजे तक और पाटलिपुत्र फीडर का मेंटेनेंस 11 से पांच बजे तक किया जायेगा. इस दौरान दोनों फीडरों से बिजली आपूर्ति बंद की जायेगी. हालांकि, वैकल्पिक रूप से बिजली आपूर्ति की जायेगी. इसके बावजूद कई इलाकों में छह से साढ़े सात घंटों तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी. जिन इलाकों बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी, उनमें जमाल रोड, एक्जिबिशन रोड, फ्रेजर रोड, गोरियाटोली, लालजी टोला, कदमकुआं, साहित्य सम्मेलन, इंडस्ट्रियल एरिया, राजापुर, सदाकत आश्रम, मैनपुरा, मंदिरी, दूजरा, नेहरू नगर, बीसी रोड, आइटीआइ, कुर्जी और बालू पर शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version