एशिया मोटर वर्क्स का वर्कशॉप खुला-विज्ञापन

पटना. जीरो माइल के समीप एएमडब्ल्यू (एशिया मोटर वर्क्स) का वर्कशॉप खुला. उद्घाटन कंपनी के रीजनल सेल्स हेड आयान बनर्जी व मैटरो मोटर्स के एमडी एनके अग्रवाल ने किया. श्री बनर्जी ने कहा कि कंपनी का मुख्य वाहन डंपर है. यहां पर सेल व सर्विस दोनों तरह की सुविधा मिल सकेगी. प्रोपराइटर वीरेंद्र सिंह ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2015 10:03 PM

पटना. जीरो माइल के समीप एएमडब्ल्यू (एशिया मोटर वर्क्स) का वर्कशॉप खुला. उद्घाटन कंपनी के रीजनल सेल्स हेड आयान बनर्जी व मैटरो मोटर्स के एमडी एनके अग्रवाल ने किया. श्री बनर्जी ने कहा कि कंपनी का मुख्य वाहन डंपर है. यहां पर सेल व सर्विस दोनों तरह की सुविधा मिल सकेगी. प्रोपराइटर वीरेंद्र सिंह ने बताया कि यहां गाड़ी का काम जल्द निबटाने का हरसंभव प्रयास किया जायेगा. गाड़ी के पार्ट्स का विशाल रेंज भी उपलब्ध है. मौके पर कंपनी के सेल्स ऑफिसर विश्वनाथ साहा, नंद कुमार, हवा हवाई के एमडी अरुण कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version