तनिष्क फ्रेजर रोड में 20 प्रतिशत की छूट-विज्ञापन

पटना. तनिष्क ने आकर्षक ऑफर पेश किया है. तनिष्क के किसी भी स्टोर से डायमंड ज्वेलरी की खरीद पर लोग 20 फीसदी छूट का लाभ ले सकते हैं. ऑफर 10 जनवरी से एक मार्च तक लागू होगा. इसके अलावा प्लेटिनम, स्टडेड सॉलिटियर ज्वेलरी पर भी इस अवधि के दौरान 10 फीसदी तक की छूट का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2015 10:03 PM

पटना. तनिष्क ने आकर्षक ऑफर पेश किया है. तनिष्क के किसी भी स्टोर से डायमंड ज्वेलरी की खरीद पर लोग 20 फीसदी छूट का लाभ ले सकते हैं. ऑफर 10 जनवरी से एक मार्च तक लागू होगा. इसके अलावा प्लेटिनम, स्टडेड सॉलिटियर ज्वेलरी पर भी इस अवधि के दौरान 10 फीसदी तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं. कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप कुलहली, शोरूम निदेशक अनिल अग्रवाल, शोरूम प्रबंधक उमेश टेकरीवाल ने कहा कि हाल ही में हीरों की मांग के बीच 20 फीसदी तक की छूट लोगों को इस सीजन में खरीदारी के लिए प्रोत्साहित करेगी. लोगों के पास अब ऑनलाइन खरीदारी करने का भी मौका है. लोग आकर्षक ऑफरों का लाभ उठा सकते हैं. ऑफर में मौजूद तनिष्क का हरेक आभूषण बेहतरीन कारीगरी और खूबसूरत डिजाइन का नमूना है. लोगों को डायमंड, सॉलिटेयर, प्लैटिनम और कलर स्टोन से बनी स्टाइलिश अंगूठी, इयर रिंग, बैंगल खूब लुभायेगी.

Next Article

Exit mobile version