मूर्ति विर्सजन के दौरान डीजे बजाने पर मारपीट व फायरिंग
पटना: मूर्ति विसजर्न करने जा रहे लोगों से तेज आवाज में डीजे बजाने को लेकर रानीघाट हॉस्टल के छात्रों से मंगलवार की रात विवाद हो गया. इस दौरान जम कर हंगामा हुआ मूर्ति विर्सजन करने से मना करने पर फायरिंग की गयी और दहशत फैलाने के लिए देसी बम भी फोड़ा गया. हालांकि , कोई […]
पटना: मूर्ति विसजर्न करने जा रहे लोगों से तेज आवाज में डीजे बजाने को लेकर रानीघाट हॉस्टल के छात्रों से मंगलवार की रात विवाद हो गया. इस दौरान जम कर हंगामा हुआ मूर्ति विर्सजन करने से मना करने पर फायरिंग की गयी और दहशत फैलाने के लिए देसी बम भी फोड़ा गया. हालांकि , कोई भी छात्र घायल नहीं हुआ है.
इसके विरोध में हॉस्टल के छात्रों ने मूर्ति विर्सजन करने जा रहे अन्य लोगों को रोक दिया और लॉ कॉलेज के पास सड़क जाम कर दी. मंगलवार की रात करीब 10.30 बजे सुल्तानगंज के लोग सरस्वती जी की मूर्ति का विसजर्न करने जा रहे थे.
रानी घाट के पास पहुंचे, तो हॉस्टल के कुछ छात्र गाड़ी के पास पहुंचे और डीजे धीमी आवाज में बजाने के लिए कहा. इसको लेकर दोनों पक्षों पहले बहस और फिर हाथापाई हुई. इस पर हॉस्टल के अन्य छात्र मौके पर पहुंचे. हंगामा बढ़ने पर मूर्ति विसजर्न करने जा रहे लोगों की तरफ से हवाई फायरिंग की गयी और बम भी फोड़ा गया. इस पर वहां दहशत फैल गयी. हालांकि, किसी छात्र को चोट नहीं आयी है. लेकिन घटना के विरोध में भारी संख्या में हॉस्टल के छात्र सड़क पर उतर गये. छात्रों ने मूर्ति विसजर्न करने जा रहे अन्य लोगों के वाहन को रोक दिया और लॉ कॉलेज के पास सड़क जाम कर दिया.
घटना की सूचना पर पीरबहोर, सुल्तानगंज थाने के पुलिस मौके पर पहुंच गयी. छात्रों ने इस दौरान मांग की रानीघाट की तरफ जाने वाले रास्ते को आम आदमी के लिए बंद कर दिया जाए. देर रात तक छात्र अपनी मांग पर अड़े रहे और हंगामा करते रहे. बाद में पुलिस के समझाने पर मामला शांत हुआ. पुलिस वैसे मामले की छानबीन कर रही है.