सहजानंद के नाम पर होगा शोध संस्थान : मुख्यमंत्री

पटना: मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने स्वामी सहजानंद सरस्वती के नाम पर एक शोध स्थान स्थापित करने की घोषणा की. मौका था पीएचइडी मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह द्वारा लिखित दो पुस्तक ‘स्वामी सहजानंद सरस्वती : ज्योति कलश’ और ‘स्वामी सहजानंद सरस्वती : अमृत कलश’ के विमोचन का. मुख्यमंत्री ने विधान परिषद् के सभागार में आयोजित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2015 6:36 AM
पटना: मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने स्वामी सहजानंद सरस्वती के नाम पर एक शोध स्थान स्थापित करने की घोषणा की. मौका था पीएचइडी मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह द्वारा लिखित दो पुस्तक ‘स्वामी सहजानंद सरस्वती : ज्योति कलश’ और ‘स्वामी सहजानंद सरस्वती : अमृत कलश’ के विमोचन का.

मुख्यमंत्री ने विधान परिषद् के सभागार में आयोजित समारोह में किताबों का विमोचन किया. उन्होंने कहा कि किसानों की स्थिति ठीक होगी तभी मजदूरों की स्थिति ठीक होगी. जहां तीन पैदावार होते हैं वहां मजदूरों की स्थिति काफी अच्छी रहती है. मजदूर के ठीक रहे बिना राज्य व देश की स्थिति ठीक नहीं होगी. इस सिद्धांत पर चला जाये, तो यही स्वामी सहजानंद सरस्वती के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

सीएम ने कहा कि राज्य में डॉ भीम राव आंबेडकर शोध संस्थान बनाने का निर्णय पहले ही लिया गया है. इसी तर्ज पर स्वामी सहजानंद सरस्वती के नाम पर भी एक शोध संस्थान की स्थापना राज्य में होगी. उन्होंने कहा कि प्रस्तावित संस्थान में पाश्चात्य संस्कृति को छोड़ कर अपनी गौरवपूर्ण संस्कृति व सभ्यता पर शोध कर इसे प्रचारित कराया जाये. वैदिक रीति रिवाज को अपनाया जाये तो सभी तरह से हमारा विकास हो सकेगा.

समारोह में विधान परिषद् के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा स्वामी सहजानंद सरस्वती की जीवनी पर किताब लिख कर महाचंद्र प्रसाद सिंह ने बड़ा काम किया है. पीएचइडी मंत्री सह दोनों पुस्तकों के लेखक महाचंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि स्वामी सहजानंद सरस्वती किसान व मजदूर को एक मानते थे. उन्होंने किसानों की समस्याओं का बारीकी से मूल्यांकन किया था. मौके पर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह, विधान पार्षद शिव प्रसन्न यादव, बीपीएससी के सदस्य राम किशोर सिंह, राम उपदेश सिंह, मगही अकादमी के अध्यक्ष उदय शंकर शर्मा, प्रभात प्रकाशन के प्रबंध निदेशक पीयूष कुमार, विजय कुशवाहा व अनिता कुशवाहा समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version