होली मिशन में विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का आयोजन

दानापुर, खगौल के होली मिशन सेकेंड्री स्कूल में बुधवार को विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. बच्चों ने विज्ञान के क्षेत्र में कई मॉडल प्रदर्शित किये, जो उनके तकनीकी ज्ञान तथा रचनात्मकता को परिलक्षित कर रहे थे. इस विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का उद्घाटन स्कूल के निदेशक महोदय द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2015 6:02 PM

दानापुर, खगौल के होली मिशन सेकेंड्री स्कूल में बुधवार को विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. बच्चों ने विज्ञान के क्षेत्र में कई मॉडल प्रदर्शित किये, जो उनके तकनीकी ज्ञान तथा रचनात्मकता को परिलक्षित कर रहे थे. इस विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का उद्घाटन स्कूल के निदेशक महोदय द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया. उन्होंने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि हमारी जिंदगी में विज्ञान का अत्यंत महत्व है. हम सब में एक वैज्ञानिक छिपा हुआ है. जरूरत है उनके मन की जिज्ञासा को समझ कर उचित प्लेटफार्म प्रदान करने की और हमारा विद्यालय भली भांति इस उत्तरदायित्व को निभा रहा है. यहां शिक्षा का प्रसार केवल क्लास रूम तक ही सीमित नहीं है बल्किउसे व्यवहारिक कसौटी पर भी कसा जाता है. इस विज्ञान तथा कला प्रदर्शनी में प्राइमरी से लेकर सेकेंड्री तक के बच्चों ने अति उत्साह से भाग लिया. प्री नर्सरी के बच्चों ने फ्लावर पॉट, घरौंदा तथा वॉल हैगिंग आदि बनाये. प्राइमरी के बच्चों द्वारा बनाये चिडि़याघर, इग्लू, डायजेस्टिब सिस्टम, एक्यूरियम, ट्रैफिक सिग्नल, डॉल हाऊस, घोंसला, सोलर सिस्टम, वॉटर वोट, लैपटॉप काफी सराहानीय रहा. अभिभावकों ने भी बच्चों का काफी उत्साहवर्धन किया. सेकेंड्री के बच्चों द्वारा बनाया गया लगभग 150 मॉडलों में रॉकेट लॉन्चर, पर्यावरण एवं प्रदूषण, मूविंग कैटर पीलर, चिडि़याघर, सोलर सिस्टम, स्मार्ट सीटी, जीवन चक्र (मानवीय) ज्वालामुखी, इलेक्ट्रीक कैंडिल पावर, वाटर प्यूरिफायर, वायुयंत्र, चुम्बकीय ट्रेन, लिफ्ट, इलेक्ट्रीक लैम्प काफी प्रशंसनीय रहा.

Next Article

Exit mobile version