पत्रकार वेद प्रकाश ओझा का निधन
धनबाद. कोयलांचल के युवा पत्रकार और प्रभात खबर के मुख्य संवाददाता वेद प्रकाश ओझा नहीं रहे. उनका निधन बुधवार को शाम चार बजे कोलकाता में हो गया. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. वे अपने पीछे पत्नी अंजु प्रकाश, दो पुत्र ज्योति प्रकाश व कुमार अभिषेक समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं. […]
धनबाद. कोयलांचल के युवा पत्रकार और प्रभात खबर के मुख्य संवाददाता वेद प्रकाश ओझा नहीं रहे. उनका निधन बुधवार को शाम चार बजे कोलकाता में हो गया. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. वे अपने पीछे पत्नी अंजु प्रकाश, दो पुत्र ज्योति प्रकाश व कुमार अभिषेक समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं. उनके निधन से कोयलांचल में शोक की लहर है. वेद प्रकाश ओझा ने अपने कैरियर की शुरुआत 1991 में आवाज अखबार से की थी. उच्च रक्तचाप व मधुमेह से पीडि़त वेद प्रकाश एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गये थे. तब उनका प्रारंभिक उपचार केंद्रीय चिकित्सालय, धनबाद में हुआ एवं वहां से रेफर कर अपोलो, रांची भेजा गया, जहां उनके मस्तिष्क का ऑपरेशन किया गया. इसके बाद फिर तबीयत बिगड़ गयी. इनका पैतृक गांव धनगढ़ा, छपरा था.