उपेंद्र कुशवाहा करेंगे नवोदय विद्यालयों का निरीक्षण
संवाददाता,पटना.केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा छह दिवसीय बिहार दौरे में नवोदय विद्यालय व केंद्रीय विद्यालयों का निरीक्षण करेंगे. वह सुपौल व खगडि़या जवाहर नवोदय विद्यालय के अलावा सहरसा में केंद्रीय विद्यालयों का भी निरीक्षण करेंगे. छह दिवसीय दौरे पर गुरुवार को पटना पहुंच रहे हैं. पार्टी प्रवक्ता मनोज लाल दास मनु ने […]
संवाददाता,पटना.केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा छह दिवसीय बिहार दौरे में नवोदय विद्यालय व केंद्रीय विद्यालयों का निरीक्षण करेंगे. वह सुपौल व खगडि़या जवाहर नवोदय विद्यालय के अलावा सहरसा में केंद्रीय विद्यालयों का भी निरीक्षण करेंगे. छह दिवसीय दौरे पर गुरुवार को पटना पहुंच रहे हैं. पार्टी प्रवक्ता मनोज लाल दास मनु ने बताया कि पटना पहुंच कर दरभंगा के लिए रवाना होंगे. वह तीन फरवरी तक बिहार में रहेंगे. इस दौरान मधुबनी, फुलपरास, सुपौल, सहरसा, खगडि़या, गोगरी, बेगूसराय, दलसिंहसराय, मुजफ्फरपुर व पटना में आयोजित पार्टी कार्यक्रम में भाग लेंगे.