अधूरे ज्ञान से हमला करते हैं मोदी : संजय सिंह
संवाददाता,पटना विधान पार्षद सह जदयू के प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि भाजपा नेता सुशील मोदी अधूरे ज्ञान से ही सरकार पर हमला करने लगते हैं. उन्हें और अध्ययन की जरूरत है. वे जो आरोप लगा रहे हैं कि बोरों की खरीद में अनियमितता बरती गयी है तो सुशील मोदी को यह पता होना चाहिए […]
संवाददाता,पटना विधान पार्षद सह जदयू के प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि भाजपा नेता सुशील मोदी अधूरे ज्ञान से ही सरकार पर हमला करने लगते हैं. उन्हें और अध्ययन की जरूरत है. वे जो आरोप लगा रहे हैं कि बोरों की खरीद में अनियमितता बरती गयी है तो सुशील मोदी को यह पता होना चाहिए कि राज्य खाद्य निगम ने पिछले साल कोई बोरे की खरीद नहीं की है. जब बोरे की खरीद ही नहीं हुई,तो उसमें अनियमितता का सवाल कहां से उठता है. रही बात बोनस की तो किसानों को बोनस देने की प्रक्रिया चल रही है और बहुत जल्द किसानों को बोनस के पैसे मिलने शुरू हो जायेंगे. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि राज्य खाद्य निगम में अब तक जितने भी बोरे की खरीद हुई है उसका पूरा ब्योरा रखा गया है. सुशील मोदी को आरोप लगाने से पहले ये निगम से जानकारी मांग लेनी चाहिए थी.