प्राचार्य मामले में सुनवाई 25 को
विधि संवाददाता,पटनापटना उच्च न्यायालय मगध विवि के 22 प्राचायार्ेर्ं की अपील पर 25 फरवरी को सुनवाई करेगा. बुधवार को मामले की न्यायाधीश इकबाल अहमद अंसारी और चक्रधारी शरण सिंह के कोर्ट में सुनवाई होनी थी, लेकिन सुनवाई टल गयी. अब 25 फरवरी को सुनवाई होगी. इसी तरह जेपी विवि में 11 प्राचार्यों की नियुक्ति के […]
विधि संवाददाता,पटनापटना उच्च न्यायालय मगध विवि के 22 प्राचायार्ेर्ं की अपील पर 25 फरवरी को सुनवाई करेगा. बुधवार को मामले की न्यायाधीश इकबाल अहमद अंसारी और चक्रधारी शरण सिंह के कोर्ट में सुनवाई होनी थी, लेकिन सुनवाई टल गयी. अब 25 फरवरी को सुनवाई होगी. इसी तरह जेपी विवि में 11 प्राचार्यों की नियुक्ति के खिलाफ चल रही सुनवाई अब तीन फरवरी को होगी.—एडीजे बहाली मामले में हाइकोर्ट प्रशासन को नोटिसविधि संवाददाता,पटना राज्य की अदालतों में एडीजे पद पर नियुक्ति के लिए दायर याचिका की सुनवाई के बाद पटना हाइकोर्ट ने हाइकोर्ट प्रशासन से जवाब मांगा है. सतीश कुमार साहा ने याचिका दायर कर एडीजे पद के लिए जारी विज्ञापन पर सवाल उठाया था. न्यायाधीश आरके दत्ता और विकास जैन के खंडपीठ में मामले की सुनवाई चल रही है. याचिकाकर्ता का कहना था कि जब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है, तो किस आधार पर विज्ञापन जारी किया गया.