गांधी मैदान थाने ने नहीं किया मामला दर्ज, एसएसपी से गुहार

– फर्जी चेक के माध्यम से बैंक से जालसाजों ने निकाल लिये थे 9.60 लाख- रेलवे की रिटायर्ड महिला कर्मचारी के खाते से किया था गायब – जिस नंबर के चेक से निकाली गयी राशि, वह है महिला के पास संवाददाता, पटना रेलवे की रिटायर्ड महिला कर्मचारी आशा शर्मा ( मेडिकल कॉलोनी, खगौल) के गांधी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2015 12:05 AM

– फर्जी चेक के माध्यम से बैंक से जालसाजों ने निकाल लिये थे 9.60 लाख- रेलवे की रिटायर्ड महिला कर्मचारी के खाते से किया था गायब – जिस नंबर के चेक से निकाली गयी राशि, वह है महिला के पास संवाददाता, पटना रेलवे की रिटायर्ड महिला कर्मचारी आशा शर्मा ( मेडिकल कॉलोनी, खगौल) के गांधी मैदान स्थित एसबीआइ ब्रांच स्थित खाता से जालसाजों ने फर्जी चेक के माध्यम से नौ लाख 60 हजार गायब कर दिया, लेकिन गांधी मैदान थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी. बुधवार को आशा शर्मा एसएसपी जितेंद्र राणा के जनता दरबार में पहुंची और अपने साथ हुए घटना की जानकारी देते हुए प्राथमिकी दर्ज कराने की गुहार लगायी. एसएसपी ने प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश गांधी मैदान थाने को दिया. फर्जी चेक के माध्यम से की गयी निकासी जालसाजों ने फर्जी चेक के माध्यम से आशा शर्मा के खाते से नौ लाख 60 हजार रुपये की निकासी कर ली. उन्हें इसकी जानकारी उस समय हुई, जब 19 जनवरी को आशा शर्मा अपने बैंक में पैसा निकालने के लिए गयी. वहां बैंक प्रशासन से उन्हें जानकारी मिली कि चेक के माध्यम से उनके खाते से मोटी रकम निकाली गयी है. उन्हें इस बात पर आश्चर्य हुआ, क्योंकि जिस चेक नंबर से उनके खाते से पैसे की निकासी की गयी थी, वह चेक उनके पास ही था. आशा शर्मा रेलवे विभाग में कार्यरत थी और हाल में ही वह रिटायर्ड हुई थी. विभाग की ओर से उनके गांधी मैदान के एसबीआइ बैंक स्थित खाता में रिटायरमेंट के बाद मिलने वाली पूरी राशि डाली थी.

Next Article

Exit mobile version