मछुआरों को नहीं मिल रहा केंद्रीय योजना का लाभ
पटना. राज्य सरकार के मछुआरों को केंद्र की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है. बिहार प्रांतीय मत्स्यजीवी स्वावलंबी सहकारी परिसंघ लि (कॉफ्फेड) पटना के अध्यक्ष ऋषिकेश कश्यप निषाद ने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार ने 15 जून से 15 अगस्त तक गंगा, गंडक व अन्य सदाबहार नदियों में नि:शुल्क शिकार माही पर […]
पटना. राज्य सरकार के मछुआरों को केंद्र की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है. बिहार प्रांतीय मत्स्यजीवी स्वावलंबी सहकारी परिसंघ लि (कॉफ्फेड) पटना के अध्यक्ष ऋषिकेश कश्यप निषाद ने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार ने 15 जून से 15 अगस्त तक गंगा, गंडक व अन्य सदाबहार नदियों में नि:शुल्क शिकार माही पर प्रतिबंध लगा दिया था. वहीं केंद्र सरकार ने यह नीति बनायी है कि जिन राज्यों में मुफ्त शिकार माही पर प्रतिबंध है, वहां के मछुआरों को राहत मिलेगी. योजना में 25 प्रतिशत केंद्र व 25 प्रतिशत राज्य सरकार देगी, लेकिन राज्य सरकार इसमें कोताही बरत रही है.