शिक्षक अधिकार रक्षा व सम्मान सम्मेलन 22 को
पटना. समान वेतनमान संबंधी मांग को लेकर 22 फरवरी को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में नियोजित व वित्तरहित शिक्षक अधिकार रक्षा व सम्मान सम्मेलन का आयोजन करेगा. नियोजित शिक्षक न्याय मोरचा के प्रदेश संयोजक शिवेंद्र कुमार पाठक ने 2015 को वेतनमान वर्ष के रूप में मनाने की बात कही. उन्होंने राज्य के सभी वित्तरहित शिक्षकों से […]
पटना. समान वेतनमान संबंधी मांग को लेकर 22 फरवरी को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में नियोजित व वित्तरहित शिक्षक अधिकार रक्षा व सम्मान सम्मेलन का आयोजन करेगा. नियोजित शिक्षक न्याय मोरचा के प्रदेश संयोजक शिवेंद्र कुमार पाठक ने 2015 को वेतनमान वर्ष के रूप में मनाने की बात कही. उन्होंने राज्य के सभी वित्तरहित शिक्षकों से अपील की वह इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए ‘ अभी नहीं तो कभी नहीं ‘ के नारे के साथ पटना पहुंचे. इसमें केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा, केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव, सुशील कुमार मोदी समेत अन्य उपस्थित होंगे. उन्होंने बताया कि चुनावी साल में विपक्ष पर दबाव बना कर चार लाख नियोजित व लगभग एक लाख वित्तरहित शिक्षक आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि 22 फरवरी को कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा लेती है, तो नियोजित शिक्षक परीक्षा का बहिष्कार करेंगे. इसके लिए आयोग से मांग की गयी है कि वे परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाये.