विस्थापित करने के विरोध में धरना
फोटो पटना. मलाही पकड़ी व रेनबो फिल्ड से स्लम बस्ती को विस्थापित करने के खिलाफ बुधवार को आश्रय अभियान ने कंकड़बाग अंचल कार्यालय के समक्ष विशाल धरना का आयोजन किया.स्लम बस्ती के निवासियों को संबोधित करते हुए सांसद डॉ सीपी ठाकुर ने कहा कि राजधानी में जितना गैर मजरूआ जमीन है, उतना कहीं दूसरे शहर […]
फोटो पटना. मलाही पकड़ी व रेनबो फिल्ड से स्लम बस्ती को विस्थापित करने के खिलाफ बुधवार को आश्रय अभियान ने कंकड़बाग अंचल कार्यालय के समक्ष विशाल धरना का आयोजन किया.स्लम बस्ती के निवासियों को संबोधित करते हुए सांसद डॉ सीपी ठाकुर ने कहा कि राजधानी में जितना गैर मजरूआ जमीन है, उतना कहीं दूसरे शहर में नहीं है. इसके बावजूद शहरी गरीबों को बसाया नहीं जा रहा है. अतिक्रमण हटाने के नाम पर स्लम बस्तियों को उजाड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा कि 16 फरवरी को राजधानी के सभी स्लम बस्ती के निवासी मुख्यमंत्री आवास मार्च निकाले. धरना की अध्यक्षता करते हुए अभियान के सचिव सिस्टर डॉरोथी फर्नांडीस ने कहा कि इन लोगों को मतदाता पहचान पत्र, पेंशन कार्ड, राशन कार्ड, आधार कार्ड जैसे अनेक सरकारी कार्ड स्थानीय पता से जारी है. इसके बावजूद प्रशासनिक कार्रवाई के तहत स्लम बस्ती को उजाड़ा जा रहा है. मौके पर गोविंद बंसल, दिलीप पटेल, उर्मिला देवी, शमीमा खातून, सरस्वती देवी, धनंजय यादव, रामबाबू मंडल सहित कई लोग उपस्थित थे.