कोलेस्ट्राल बढ़ने से हृदय रोग का खतरा अधिक, विज्ञापन
पटना. राजाबाजार स्थित मैक्स केयर एंड डायग्नोस्टिक परिसर में मुफ्त लिपिड प्रोफाइल जांच शिविर आयोजित किया गया. शिविर में 150 लोगों ने जांच कराया. संस्था के निदेशक डॉ अमील शकुर ने कहा कि लोगों को समय-समय पर लिपिड कराते रहना चाहिए. वरना अचानक से अगर यह बढ़ जाये और इसकी जानकारी मरीज को नहीं हो, […]
पटना. राजाबाजार स्थित मैक्स केयर एंड डायग्नोस्टिक परिसर में मुफ्त लिपिड प्रोफाइल जांच शिविर आयोजित किया गया. शिविर में 150 लोगों ने जांच कराया. संस्था के निदेशक डॉ अमील शकुर ने कहा कि लोगों को समय-समय पर लिपिड कराते रहना चाहिए. वरना अचानक से अगर यह बढ़ जाये और इसकी जानकारी मरीज को नहीं हो, तो यह घातक हो सकता है. उन्होंने कहा कि यह ऐसे लोगों में बढ़ता है, जिनका कोलेस्ट्राल बढ़ा रहता है और जो अधिक मांसाहारी भोजन करते हैं. डॉ शकुर ने शिविर में आये मरीजों को बताया कि कोलेस्ट्राल बढ़ने से हार्ट रोग का खतरा बढ़ जाता है. शिविर में कमलकांत कुमार, मो तजील अंजल, मो अमीर अली, मो मंजर परवेज शामिल थे.