प्रोफेसरों की नियुक्ति के लिए अप्रैल में इंटरव्यू!

पटना: सूबे के विश्वविद्यालयों व कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए एक पद पर 43 आवेदन आये हैं. कुल 3,364 पदों के लिए 1.45 लाख आवेदन मिले हैं. आवेदन पांच जनवरी तक लिये गये थे. इसके बाद बिहार लोक सेवा आयोग ने आवेदनों की स्क्रूटनी शुरू कर दी. सूत्रों की मानें, तो शिक्षकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2015 5:52 AM
पटना: सूबे के विश्वविद्यालयों व कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए एक पद पर 43 आवेदन आये हैं. कुल 3,364 पदों के लिए 1.45 लाख आवेदन मिले हैं. आवेदन पांच जनवरी तक लिये गये थे. इसके बाद बिहार लोक सेवा आयोग ने आवेदनों की स्क्रूटनी शुरू कर दी. सूत्रों की मानें, तो शिक्षकों के लिए अप्रैल में इंटरव्यू शुरू हो सकता है.

बीपीएससी तैयारी शुरू कर चुका है. यूजीसी 2009 रेगुलेशन के हिसाब से पीएचडी करनेवाले अभ्यर्थियों के आवेदन और यूजीसी 2009 रेगुलेशन से पहले पीएचडी करनेवाले अभ्यर्थियों के आवेदनों को अलग-अलग करने की तैयारी चल रही है.

हाइकोर्ट ने भी आयोग को यूजीसी 2009 गाइडलान के अनुसार पीएचडी करनेवाले और पहले पीएचडी करनेवाले अभ्यर्थियों के आवेदनों को अलग-अलग करने का निर्देश दिया है. सूत्रों की मानें, तो पिछले दिनों हाइकोर्ट ने सुनवाई करते हुए पूछा था कि असिस्टेंट प्रोफेसर के खाली पदों के विरुद्ध कितने आवेदन आये हैं? इस पर बीपीएससी ने 1.40 लाख से ज्यादा आवेदन की बात कही.

साथ ही स्क्रूटनी में समस्या और देरी की जानकारी भी दी. कोर्ट ने कहा कि पहले दोनों तरह के आवेदनों को अलग-अलग किया जाये. आयोग के सूत्रों ने बताया कि सब ठीक-ठाक रहा, तो अप्रैल में इंटरव्यू शुरू हो जायेगा. उससे पहले फरवरी में सूबे के इंजीनियरिंग व पॉलिटेक्निक कॉलेजों के असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए इंटरव्यू शुरू होगा. वहीं, 15 मार्च से 56वीं से 59वीं संयुक्त प्रतियोगिता प्रारंभिक परीक्षा का भी आयोजन किया जायेगा.

हाइकोर्ट का क्या फैसला आया है, उसके बारे में पता नहीं है. कोर्ट के ऑर्डर में क्या कहा गया है, उसे देखने के बाद कोई निर्णय लिया जायेगा. पांच जनवरी तक आवेदन लिये गये हैं. बहुत ज्यादा संख्या में आवेदन आये हैं. इंटरव्यू के लिए आयोग ने कोई तारीख फिलहाल तय नहीं की है. राधा मोहन प्रसाद, सचिव, बीपीएससी

Next Article

Exit mobile version