पांच लाख लेकर दिया फर्जी नियुक्ति पत्र

पटना: नौकरी के नाम पर एक बार फिर ठगी की गयी है. सीआइएसएफ में नौकरी के नाम पर पांच लाख रुपये लिये गये. इसका खुलासा बुधवार की दोपहर तब हुआ, जब फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर एक युवक पाटलिपुत्र स्थित सीआइएसएफ कार्यालय में ज्वाइनिंग के लिए पहुंचा था. इस दौरान कार्यालय के अधिकारी भौंचक रह गये. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2015 7:36 AM
पटना: नौकरी के नाम पर एक बार फिर ठगी की गयी है. सीआइएसएफ में नौकरी के नाम पर पांच लाख रुपये लिये गये. इसका खुलासा बुधवार की दोपहर तब हुआ, जब फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर एक युवक पाटलिपुत्र स्थित सीआइएसएफ कार्यालय में ज्वाइनिंग के लिए पहुंचा था.

इस दौरान कार्यालय के अधिकारी भौंचक रह गये. चौंकाने वाली बात यह है कि जो नियुक्ति पत्र दिया गया है, उस पर बना हुआ स्लोगन व लोगो असली की तरह है. प्रथम दृष्टया देख कर उसे फर्जी होने की पुष्टि नहीं की जा सकती. लेकिन नियुक्ति के संबंध में कोई जानकारी कार्यालय में नहीं होने के कारण युवक को पकड़ लिया गया और एसके पुरी पुलिस को सौंप दिया गया है.

नालंदा जिले के नूरसराय निवासी सुभाष पांडेय (25) पिछले कुछ महीनों से नौकरी की तलाश में था. इस दौरान नालंदा में ही एक युवक उसके संपर्क में आया और सीआइएसएफ में नौकरी दिलाने की बात कही. उसने पैसों की डिमांड की. पांच लाख में सौदा तय हुआ. एक माह पूर्व तय की गयी रकम सुभाष पांडेय ने दे दी. पैसा लेने के बाद एक सप्ताह पहले डाक से सुभाष के घर एक लिफाफा पहुंचा. उस पर सीआइएसएफ कार्यालय पाटलिपुत्र पटना का पता लिखा हुआ था. जब उसने लिफाफा खोला तो उसमें 28 जनवरी को ज्वाइनिंग की बात लिखी गयी थी. इसके तहत सुभाष बुधवार को सीआइएसएफ कार्यालय पहुंचा और ज्वाइनिंग लेटर दिखा कर ज्वाइन करने की बात कही. इस पर कार्यालय के अधिकारी हैरत में पड़ गये. कार्यालय में नियुक्ति के संबंध में कोई सूचना नहीं थी.
अधिकारियों को शक हुआ तो उन्होंने परीक्षा के बारे में पूछताछ की. पहले सुभाष झूठ बोला, लेकिन जब उसे पता चला कि यह फर्जी नियुक्ति पत्र है तो वह परेशान हो गया. उसने हकीकत बतायी. इस पर तत्काल एसके पुरी थानाध्यक्ष को बुलाया गया. पुलिस ने उसे धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया. पुलिस ने उससे पूछताछ की है. उसने नौकरी के नाम पर पैसा लेने वाले व्यक्ति का नाम बताया है, जिसका खुलासा पुलिस नहीं कर रही है. पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version