वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज
– पैंपलेट के जरिये एड्स जागरूकता अभियान लाइफ रिपोर्टर @ पटनावीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज में बुधवार बिहार स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी से रेड रिबन क्लब के द्वारा एड्स जागरूकता अभियान जारी किया गया हैं.कार्यक्रम में डिप्टी डॉयरेक्टर डॉ आलोक कुमार, बिहार स्टेट एड्स कंट्रोल बोर्ड एवं कार्यक्रम अधिकारी अजीत साही, मौजूद थे. एनएसएस अधिकारी शशि प्रभा […]
– पैंपलेट के जरिये एड्स जागरूकता अभियान लाइफ रिपोर्टर @ पटनावीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज में बुधवार बिहार स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी से रेड रिबन क्लब के द्वारा एड्स जागरूकता अभियान जारी किया गया हैं.कार्यक्रम में डिप्टी डॉयरेक्टर डॉ आलोक कुमार, बिहार स्टेट एड्स कंट्रोल बोर्ड एवं कार्यक्रम अधिकारी अजीत साही, मौजूद थे. एनएसएस अधिकारी शशि प्रभा ने गेस्ट का स्वागत किया, एवं सभी छात्राएं मौजूद थी.एचआइवी के संक्रमण के बारे में बताया. लक्षण क्या होता है,और किस तरह से बिमारी होती है. कैसे बचाव किया जा सकता हैं. इन सारी बातों से अवगत कराया. एचआइवी से बचा जा सकता है अगर शुरुआती दौर में ही इसका इलाज करवाया जाये तो. लक्षण जान जाने के बाद तुरंत डॉ से संपर्क करने की आवश्यकता हैं.गर्भवती महिला को एचआइवी होंने के बाद बच्चे में भी होने का डर बना रहता हैं. गर्भवती महिला को हमेशा डॉ के संपर्क में रहना चाहिए, और रेगुलर चेकअप करवाने की जरूरत हैं. दवा, इंजेक्शन के जरिये ठीक होंने की संभावना रहती हैं. लेकिन किसी कारण वश अगर तुरंत इलाज नहीं किया तो मां और बच्चा दोनों पर इसका प्रभाव पड़ता हैं.डॉ आलोक ने कहा, आज कल यूथ को एचआइवी एड्स की जानकारी होनी चाहिए. इससे जानने में कोई बुराई नहीं हैं, बल्कि हमें इन सब चीजों से रूबरू होना चाहिए. इस दौरान पैंपलेट बांटा गया और उसके जरिये छात्राओं को जागरूक किया गया.