नक्शा पास करें, नहीं तो कार्रवाई : सम्राट
पटना. नगर निकायों द्वारा नक्शा पास नहीं किये जाने को नगर विकास मंत्री सम्राट चौधरी ने गंभीर से लिया है. उन्होंने सभी नगरपालिकाओं से रिपोर्ट मांगी है कि उनके यहां कितने नक्शे स्वीकृति के लिए लंबित हैं. बिना वजह नक्शा पास नहीं करने पर नगर आयुक्तों और मुख्य कार्यपालक पदाधिकारियों पर कार्रवाई होगी. श्री चौधरी […]
पटना. नगर निकायों द्वारा नक्शा पास नहीं किये जाने को नगर विकास मंत्री सम्राट चौधरी ने गंभीर से लिया है. उन्होंने सभी नगरपालिकाओं से रिपोर्ट मांगी है कि उनके यहां कितने नक्शे स्वीकृति के लिए लंबित हैं. बिना वजह नक्शा पास नहीं करने पर नगर आयुक्तों और मुख्य कार्यपालक पदाधिकारियों पर कार्रवाई होगी. श्री चौधरी ने बताया कि निकायों को निर्देश दिया गया था कि मकर संक्रांति के बाद बिल्डिंग बाइलॉज के आधार पर नक्शा पारित किया जाये. लेकिन, ऐसा नहीं किया जा रहा है.