खादी के बढ़ावा में सहयोग करेगा निफ्ट : डॉ भीम सिंह,सं
— 44 करोड़ की राशि स्वीकृतसंवाददाता,पटना उद्योग मंत्री डॉ भीम सिंह ने कहा कि खादी को एक ब्रांड के रूप में स्थापित करना है. इसके लिए निफ्ट पटना को नोडल एजेंसी बनाया गया है. निफ्ट को एक्सपर्ट के तौर पर रखा गया है,जो खादी को बढ़ावा देने में सहयोग करेगा. खादी के पुनरुद्धार के लिए […]
— 44 करोड़ की राशि स्वीकृतसंवाददाता,पटना उद्योग मंत्री डॉ भीम सिंह ने कहा कि खादी को एक ब्रांड के रूप में स्थापित करना है. इसके लिए निफ्ट पटना को नोडल एजेंसी बनाया गया है. निफ्ट को एक्सपर्ट के तौर पर रखा गया है,जो खादी को बढ़ावा देने में सहयोग करेगा. खादी के पुनरुद्धार के लिए राज्य सरकार कृत संकल्प है. उद्योग विभाग में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि खादी को बढ़ावा देकर राज्य सरकार महात्मा गांधी के सपनों को साकार करेगी. खादी के विकास के लिए 44 करोड़ रुपये दिये गये हैं. चरखा व करघा से लेकर सब कुछ उपलब्ध कराये जायेंगे. ट्रेनिंग और मार्केटिंग भी होगी. उद्योग मंत्री ने बताया कि सरकार का लक्ष्य सूबे के खादी संस्था व समितियों द्वारा खादी के उत्पादन व उसकी गुणवत्ता में वृद्धि करना है. इसके लिए खादी से जुड़े कारीगर व बुनकरों को उनकी आय में वृद्धि व उनके जीवन स्तर में सुधार करने के साथ-साथ क्षेत्र में रोजगार के नये अवसर का सृजन किया जायेगा. डॉ भीम सिंह ने कहा कि खादी उद्योग को बढ़ावा देने के लिए नयी तकनीक के चरखे व बुआई मशीन खरीदने के लिए 12.96 करोड़ रुपये का प्रावधान है. इसके अलावा 150 कार्य दिवस के लिए कच्चे माल की उपलब्धता व पारिश्रमिक के लिए 29.25 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. राशि खादी समितियों को चार प्रतिशत के ब्याज पर दी जायेगी. योजना के लिए प्रशिक्षण व निफ्ट के माध्यम से डिजाइन, प्रिंटिंग व ब्रांडिंग के लिए 92 लाख रुपये का प्रावधान है. मंत्री ने कहा कि बिहार से बाहर मेला व प्रदर्शनी का आयोजन रिटेल स्टोर्स व ऑन लाइन माध्यम से करने का प्रावधान है. इसके लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट की स्थापना की जायेगी.