कहीं घर वाले, तो कहीं दोस्त कर रहे परेशान
– प्रताडि़त हो रहीं युवतियां – सिटी एसपी (मध्य) के पास आये कई मामले – लोक -लाज के भय से प्राथमिकी भी नहीं कराती हैं दर्ज संवाददाता,पटनाघर व बाहर युवतियां प्रताडि़त हो रही हैं. घरों में सगे-संबंधी, तो बाहर करीबी या दोस्त फर्जी फेसबुक एकाउंट खोल अश्लील तसवीर डाल परेशान कर रहे हैं. ऐसे कई […]
– प्रताडि़त हो रहीं युवतियां – सिटी एसपी (मध्य) के पास आये कई मामले – लोक -लाज के भय से प्राथमिकी भी नहीं कराती हैं दर्ज संवाददाता,पटनाघर व बाहर युवतियां प्रताडि़त हो रही हैं. घरों में सगे-संबंधी, तो बाहर करीबी या दोस्त फर्जी फेसबुक एकाउंट खोल अश्लील तसवीर डाल परेशान कर रहे हैं. ऐसे कई मामले सिटी एसपी (मध्य) शिवदीप लांडे के पास आये. मगध विश्वविद्यालय के बीए पार्ट वन की एक छात्रा ने बताया कि उसका आवास करबिगहिया में है. पिता आगे पढ़ने के लिए पैसा नहीं देते हैं. मांगने पर मारपीट पर उतारू हो जाते हैं. सिटी एसपी ने सदर डीएसपी रमाकांत प्रसाद को पिता को समझाने की जिम्मेवारी दी. छात्रा ने सिटी एसपी से शिकायत की, लेकिन, प्राथमिकी दर्ज कराने से इनकार कर दिया. बेली रोड के जगदेव पथ की एक छात्रा ने सिटी एसपी को बताया कि पिता उसे बचपन से ही मनहूस समझते हैं. इस कारण उसे उच्च शिक्षा के लिए पैसे नहीं दे रहे हैं, जबकि छोटी बहन व भाई को पढ़ने के लिए बाहर भेज है. सिटी एसपी ने जब कानून के तहत कार्रवाई की जानकारी छात्रा को दी, तो उसने कहा कि वह कोई मामला नहीं दर्ज करायेगी, बल्कि अपने स्तर से मामले को हल कर दें. शास्त्री नगर की एक छात्रा ने बताया कि उसके नाम से फेसबुक पर फर्जी एकाउंट खोल उस पर अश्लील तसवीर डाल दी गयी है. इस कारण वह परेशान है. वह किसी प्रकार की प्राथमिकी दर्ज नहीं कराना चाहती है.