जागरूक महिलाएं ही हिंसा से कर सकेंगी बचाव : लांडे-सं

– बांकीपुर गर्ल्स हाइस्कूल में महिला सशक्तीकरण व जागरूकता पर कार्यक्रमसंवाददाता, पटनामहिला हिंसा के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है. शहरी व ग्रामीण दोनों क्षेत्रों की महिलाएं इसकी शिकार हो रही हैं. महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने के लिए महिला थाने की व्यवस्था की गयी है. इसके बावजूद महिलाएं व युवतियां इसका लाभ नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2015 9:02 PM

– बांकीपुर गर्ल्स हाइस्कूल में महिला सशक्तीकरण व जागरूकता पर कार्यक्रमसंवाददाता, पटनामहिला हिंसा के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है. शहरी व ग्रामीण दोनों क्षेत्रों की महिलाएं इसकी शिकार हो रही हैं. महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने के लिए महिला थाने की व्यवस्था की गयी है. इसके बावजूद महिलाएं व युवतियां इसका लाभ नहीं ले पा रही हैं. यह कहना है सिटी एसपी मध्य शिवदीप लांडे का. वह गुरुवार को बांकीपुर गर्ल्स हाइस्कूल में आयोजित महिला सशक्तीकरण जागरूकता कार्यक्रम में बोल रहे थे. इस दौरान छात्राओं को दहेज हत्या, उत्पीड़न आदि से संबंधित कानूनों की जानकारी दी गयी. उन्होंने कहा कि जब तक महिलाएं जागरूक नहीं होगी, जानकारी नहीं रखेंगी, तब तक वे हिंसा को समाप्त नहीं कर सकेंगी. कई हेल्पलाइन नंबरों की सुविधा दी गयी है. इन नंबरों की जानकारी रखनी चाहिए, ताकि अपने आसपास होनेवाली हिंसा की जानकारी पुलिस को दे सकें. महिला थाना की अध्यक्ष मृदुला कुमारी ने भी स्कूली छात्राओं को घरेलू हिंसा व इव टिजिंग के बारे में बताया. कार्यक्रम का उद्देश्य – महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना- दहेज हत्या, प्रताड़ना व घरेलू हिंसा से सुरक्षा प्रदान कराना- समाज में हो रहे लिंग भेद को समाप्त करनामहिला थाना ऐसे करता है काम – महिलाओं क ो हिंसा से मुक्ति दिलाना- हिंसा से पीडि़त महिलाओं को भावनात्मक व मनोवैज्ञानिक सहायता देना- नि:शुल्क कानूनी एवं चिकित्सीय सलाह प्रदान करना- पुलिस थानों में हिंसा के विरुद्ध सूचना व रिपोर्ट दर्ज कराने में पीडि़ता की मदद करना- हिंसा से पीडि़त महिलाओं के परिजनों को काउंसेलिंग करना

Next Article

Exit mobile version