राहुल समेत तीन अपराधियों ने वाइन शॉप पर मांगी थी रंगदारी!
– बुद्धा कॉलोनी पेट्रोल पंप के पास मौजूद वाइन शॉप की दुकान पर शंकर राय के नाम पर रंगदारी मांगने का मामला संवाददाता, पटना बुद्धा कॉलोनी पेट्रोल पंप के पास स्थित वाइन शॉप से रंगदारी मांगनेवाले अपराधियों की पहचान पुलिस ने कर ली है. पुलिस के मुताबिक दरभंगा के रहनेवाले राहुल, पटना के विकास सहित […]
– बुद्धा कॉलोनी पेट्रोल पंप के पास मौजूद वाइन शॉप की दुकान पर शंकर राय के नाम पर रंगदारी मांगने का मामला संवाददाता, पटना बुद्धा कॉलोनी पेट्रोल पंप के पास स्थित वाइन शॉप से रंगदारी मांगनेवाले अपराधियों की पहचान पुलिस ने कर ली है. पुलिस के मुताबिक दरभंगा के रहनेवाले राहुल, पटना के विकास सहित तीन लोग दुकान पर रंगदारी मांगने गये थे, जबकि चौथा साथी बाइक पर ही था. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है. वहीं गैंग के सरगना शंकर राय के जेल से छूटने के बाद उस पर नकेल कसने की तैयारी है. गौरतलब है कि वाइन शॉप पर बुधवार की रात दो बाइकों पर सवार चार अपराधी पहुंचे थे. वे बियर खरीदने के बाद बिना पैसा दिये जा रहे थे. जब दुकानदार ने पैसा मांगा, तो अपराधियों ने कहा कि वे शंकर राय के आदमी हैं और महीने में रंगदारी लेने आयेंगे. दुकानदार को धमका कर चले गये. इसके बाद तत्काल स्थानीय पुलिस व सिटी एसपी शिवदीप वामन लांडे मौके पर पहुंचे थे. दुकानदार से पूछताछ के बाद पुलिस ने शंकर राय के बारे में छानबीन शुरू की. पुलिस को जानकारी मिली कि शंकर राय हत्या के तीन केस में आरोपित है. वह जेल में था और एक माह पूर्व जमानत पर छूटा है. जेल से छूटने के बाद उसने रंगदारी मांगनी शुरू की है. इस पर पुलिस उस पर लगाम लगाने के लिए कवायद तेज कर दी है. वहीं पुलिस की पड़ताल में तीन अपराधियों का नाम आया है. पुलिस का कहना है कि दरभंगा के राहुल, पटना के विकास सहित तीन लोग थे जिनकी शिनाख्त कर ली गयी है. बहुत जल्द उनकी गिरफ्तारी कर लिया जायेगा.