बिना एफआइआर किये नेपाल पुलिस को सौंप दी लड़की
पटना: मेहंदीगंज थाना प्रभारी ने मानव व्यापार के मामले में नेपाली मूल की लड़की को बरामदगी करने के बाद बिना एफआइआर किये ही नेपाल पुलिस को सौंप दिया. इसके लिए स्टेशन डायरी भी नहीं की गयी. जानकारी के अनुसार, नेपाल पुलिस रोहतट जिले की उक्त लड़की को खोजने पहुंची थी. उसे मेहंदीगंज थाना अंतर्गत डी […]
पटना: मेहंदीगंज थाना प्रभारी ने मानव व्यापार के मामले में नेपाली मूल की लड़की को बरामदगी करने के बाद बिना एफआइआर किये ही नेपाल पुलिस को सौंप दिया. इसके लिए स्टेशन डायरी भी नहीं की गयी. जानकारी के अनुसार, नेपाल पुलिस रोहतट जिले की उक्त लड़की को खोजने पहुंची थी. उसे मेहंदीगंज थाना अंतर्गत डी नोबली मिशन स्कूल में रख कर छह महीने से यौन शोषण करने का आरोप था. यौन शोषण का आरोप स्कूल के वार्डन निरंजन यादव पर था. नेपाल पुलिस मेहंदीगंज व बाइपास थानों के सहयोग से लड़की को खोज रही थी.
सीआइडी (कमजोर वर्ग) के आइजी अरविंद पांडे को सूचना मिली तो उन्होंने जिला मानव व्यापार पुलिस इकाई की टीम को मेहंदीगंज थाना पहुंचने का निर्देश दिया. जब तक इकाई के पुलिस अधिकारी वहां पहुंचते, मेहंदीगंज थाना प्रभारी ने लड़की को बरामद कर उसे नेपाल पुलिस को सौंप दिया और वह उसे अपने साथ लेकर निकल गयी.
थानेदार पर होगी कार्रवाई
श्री पांडे ने इस मामले में बिना किसी एफआइआर किये पीड़िता को नेपाल पुलिस को सौंपे जाने पर मेहंदीगंज के थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश एसएसपी मनु महाराज को दिया है. साथ ही थाना प्रभारी को पूरी रिपोर्ट व स्टेशन डायरी के साथ उनके समक्ष रिपोर्ट करने को कहा है.