इंदिरा आवास की पहली किस्त 15 अप्रैल तक,सं
संवाददाता,पटना इंदिरा आवास के लाभुकों को पहली किस्त 15 अप्रैल तक मिल जायेगी. इसके लिए लाभुकों का भौतिक लक्ष्य 15 मार्च तक पूरा कर लेना है. ग्रामीण विकास मंत्री नीतीश मिश्रा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2015-16 में इंदिरा आवास के कार्यान्वयन के लिए सभी जिलों को कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया गया […]
संवाददाता,पटना इंदिरा आवास के लाभुकों को पहली किस्त 15 अप्रैल तक मिल जायेगी. इसके लिए लाभुकों का भौतिक लक्ष्य 15 मार्च तक पूरा कर लेना है. ग्रामीण विकास मंत्री नीतीश मिश्रा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2015-16 में इंदिरा आवास के कार्यान्वयन के लिए सभी जिलों को कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया गया है. कार्ययोजना तैयार करते समय निर्देश दिया गया है कि लाभार्थियों के लक्ष्य का कम से कम 60 फीसदी एससी-एसटी के लिए,15 फीसदी अल्पसंख्यकों के लिए और 25 फीसदी सामान्य वर्ग के लिए हो. लाभुकों का चयन 15 फरवरी तक पूरा कर लेना है. 28 फरवरी तक लाभुकों का विस्तृत विवरण, बैंक खाता का विवरण, आधार संख्या, मोबाइल नंबर को दर्ज कर देना है. नये वित्तीय वर्ष में लाभुकों को सहायता राशि इलेक्ट्रॉनिक फिनांशियल मैनेजमेंट सिस्टम से मिलेगी. लाभुकों को पहली किस्त में 60 हजार का अग्रिम भुगतान किया जायेगा.