घोषणा संघमित्रा की, खोल दी पैसेंजर ट्रेन-सं
– दानापुर स्टेशन पर गलत सूचना से भड़के यात्री- स्टेशन मास्टर के चेंबर में घुस जम कर किया हंगामासंवाददाता, पटनाघोषणा हुई संघमित्रा एक्सप्रेस की, मगर खोल दी पैसेंजर ट्रेन. गुरुवार को दानापुर स्टेशन पर इसके चलते कई यात्रियों की ट्रेन छूट गयी, वहीं कुछ अफरा-तफरी में गिरने से घायल भी हुए. दरअसल, बक्सर से पटना […]
– दानापुर स्टेशन पर गलत सूचना से भड़के यात्री- स्टेशन मास्टर के चेंबर में घुस जम कर किया हंगामासंवाददाता, पटनाघोषणा हुई संघमित्रा एक्सप्रेस की, मगर खोल दी पैसेंजर ट्रेन. गुरुवार को दानापुर स्टेशन पर इसके चलते कई यात्रियों की ट्रेन छूट गयी, वहीं कुछ अफरा-तफरी में गिरने से घायल भी हुए. दरअसल, बक्सर से पटना आ रही सवारी गाड़ी सुबह 9.15 बजे दानापुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर आयी. कुछ देर बाद बेंगलुरु से पटना आ रही संघमित्रा एक्सप्रेस भी दो नंबर प्लेटफॉर्म पर लगी. सवारी गाड़ी से रोजाना की तरह आ रहे दैनिक यात्री सैकड़ों की संख्या में सवार थे, जिन्हें पटना आना था. इस बीच रेलवे ने संघमित्रा एक्सप्रेस को पहले खोलने का एनाउंसमेंट कर दिया. सूचना पाकर अधिकतर यात्री संघमित्रा एक्सप्रेस में सवार हो गये. लेकिन, पहले सवारी गाड़ी को खोल दिया गया. इससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी और कई यात्री ट्रेन पकड़ने के लिए दौड़ने लगे. ऐसे में कुछ यात्री अपनी जान जोखिम में डाल कर ट्रेन पकड़े तो काफी यात्रियों की ट्रेन छूट गयी. इसके बाद यात्री नाराज हो गये और स्टेशन मास्टर के चेंबर में घुस हंगामा करने लगे. आक्रोशित यात्रियों ने स्टेशन मास्टर के फोन को भी तोड़ दिया. बढ़ते हंगामे को देख मौके पर जीआरपी और आरपीएफ की टीम पहुंची और हंगामा शांत कराने का प्रयास किया. बावजूद यात्री नहीं माने इसके बाद रेलवे ने तुरंत एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना कर दिया फिर यात्री शांत हुए और ट्रेन पकड़ कर पटना जंकशन पहुंचे. यात्रियों ने कहा कि दानापुर और फुलवारी शरीफ स्टेशन पर आये दिन इस तरह का मामला सामने आता है.