सारण में चार दुकानों व बोलेरो को फंूका

प्रेम प्रसंग में घर से भागने के बाद घटनापुलिस घटनास्थल पर कर रही कैंपस्थिति नियंत्रण मेंमढ़ौरा (सारण). थाना क्षेत्र के मोथहा गांव में गुरुवार को कुछ असामाजिक तत्वों ने चार दुकान, एक टेंट हाउस के गोदाम तथा बोलेरो को आग के हवाले कर दिया. लेकिन, पुलिस की सक्रियता से स्थिति को तुरंत नियंत्रण में कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2015 11:02 PM

प्रेम प्रसंग में घर से भागने के बाद घटनापुलिस घटनास्थल पर कर रही कैंपस्थिति नियंत्रण मेंमढ़ौरा (सारण). थाना क्षेत्र के मोथहा गांव में गुरुवार को कुछ असामाजिक तत्वों ने चार दुकान, एक टेंट हाउस के गोदाम तथा बोलेरो को आग के हवाले कर दिया. लेकिन, पुलिस की सक्रियता से स्थिति को तुरंत नियंत्रण में कर लिया गया. घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुंदन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी मनीष शर्मा के अलावा मढ़ौरा, तरैया, बनियापुर, नगरा एवं सहाजितपुर थानों की पुलिस कैंप कर रही है. घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मोथहा गांव से एक युवक-युवती ने बुधवार को घर छोड़ दिया और कहीं चले गये. दोनों पड़ोसी हैं. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच हुए तनाव के बाद यह घटना हुई. इसी बीच कुछ असामाजिक तत्वों ने गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर पूरब स्थित नया बाजार मोथहा की चार दुकानों एवं एक टेंट हाउस के गोदाम व बोलेरो में आग लगा दी.

Next Article

Exit mobile version