विद्यालय में की आगजनी
सड़क जाम, पुलिस पर की जम कर रोड़ेबाजी बिहिया. पोशाक और छात्रवृत्ति की राशि नहीं बांटे जाने से आक्रोशित राजकीय मध्य विद्यालय, उमरावगंज के छात्रों ने गुरुवार को विद्यालय में जम कर उत्पात मचाया़ आक्रोशित विद्यार्थियों ने विद्यालय के बेंच और कुरसियों को तोड़ दिया और आग लगा कर आलमीरा और बरतन समेत अन्य सामान […]
सड़क जाम, पुलिस पर की जम कर रोड़ेबाजी बिहिया. पोशाक और छात्रवृत्ति की राशि नहीं बांटे जाने से आक्रोशित राजकीय मध्य विद्यालय, उमरावगंज के छात्रों ने गुरुवार को विद्यालय में जम कर उत्पात मचाया़ आक्रोशित विद्यार्थियों ने विद्यालय के बेंच और कुरसियों को तोड़ दिया और आग लगा कर आलमीरा और बरतन समेत अन्य सामान को फूंक दिया़ अगलगी में लाखों रुपये मूल्य का समान राख हो गया़ उपद्रवी छात्रों ने तोड़फोड़ और आगजनी करने के बाद बिहिया चौरास्ता-गौरा पथ को उमरावगंज के समीप जाम कर दिया़ घटना की सूचना मिलने पर पहुंची बहोरनपुर पुलिस पर जम कर रोड़ेबाजी की गयी़