विभेद की राजनीति कर रही भाजपा : नीतीश कुमार
पटना: पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जदयू के विधायकों और विधान पार्षदों को 15 फरवरी को गांधी मैदान में होनेवाले बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन के लिए टास्क दिया है. गुरुवार को 7, सकरुलर रोड स्थित आवास पर उन्होंने प्रमंडल के आधार पर विधायकों और विधान पार्षदों के साथ बैठक की. सभी को ज्यादा-से-ज्यादा कार्यकर्ताओं को […]
पटना: पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जदयू के विधायकों और विधान पार्षदों को 15 फरवरी को गांधी मैदान में होनेवाले बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन के लिए टास्क दिया है.
गुरुवार को 7, सकरुलर रोड स्थित आवास पर उन्होंने प्रमंडल के आधार पर विधायकों और विधान पार्षदों के साथ बैठक की. सभी को ज्यादा-से-ज्यादा कार्यकर्ताओं को लाने और उन्हें ठहराने व खाने-पीने की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है.
उन्होंने कहा कि बूथ स्तर के जो भी सक्रिय कार्यकर्ता हैं, उन्हें सम्मेलन में लाया जाये. उन्हें आइ कार्ड भी निर्गत किया जायेगा. सम्मेलन में भीड़ की नहीं, बल्कि सक्रिय कार्यकर्ताओं की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि बीजेपी-आरएसएस एक-दूसरे के पूरक हैं.