सपा अध्यक्ष मुलायम के घर बैठक टली, विलय पर लालू प्रसाद और शरद के बीच चर्चा

पटना: छह दलों के महाविलय को लेकर शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के आवास पर होने वाली बैठक टल गयी है. यह बैठक किस दिन होगी न तो जदयू और न ही राजद के नेता को मालूम है. गुरुवार को राजद प्रमुख लालू प्रसाद और जदयू अध्यक्ष शरद यादव की मुलाकात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2015 6:22 AM
पटना: छह दलों के महाविलय को लेकर शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के आवास पर होने वाली बैठक टल गयी है. यह बैठक किस दिन होगी न तो जदयू और न ही राजद के नेता को मालूम है. गुरुवार को राजद प्रमुख लालू प्रसाद और जदयू अध्यक्ष शरद यादव की मुलाकात हुई. लालू प्रसाद के दिल्ली स्थित आवास पर देर शाम शरद यादव पहुंचे. दोनों नेताओं के बीच विलय को लेकर लंबी चर्चा चली.

लालू ने शरद से कहा कि पुराना जनता दल परिवार की एकता उनकी पहली प्राथमिकता है. उन्होंने यह भी कहा कि अभी वह बेटी की शादी की तैयारी में व्यस्त हैं. शादी के बाद वह भाजपा के खिलाफ अभियान छेड़ेंगे. सूत्रों के मुताबिक शरद और लालू के बीच हुई चर्चा में लालू ने कहा कि बेटी की शादी के पहले यदि पुराना जनता दल परिवार में मजर्र की प्रक्रिया पूरी हो जाती है तब भी और यदि नहीं हो पाती है तब भी वह भाजपा के खिलाफ अभियान चलाने से पीछे नहीं हटेंगे. दोनों नेताओं के बीच हुई बैठक में विलय को लेकर मीडिया में आ रही खबरों का खंडन किया गया. जदयू सूत्रों ने बताया कि दोनों नेताओं के बीच बैठक के बाद विलय को लेकर संशय दूर हो गया है. इधर, पूर्व सीएम नीतीश कुमार शुक्रवार को औरंगाबाद जिले के सलैया गांव में स्व शंकर दयाल सिंह की की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे.

इराक में फंसे 185 भारतीय रिहा
बगहा. इराक के बसरा स्पॉर्ट शहर में फंसे भारतीय मूल के 185 मजदूर आगामी 10 से 15 फरवरी तक अपने वतन लौट सकते हैं. भारत सरकार के हस्तक्षेप से सभी मजदूरों ने वतन वापसी की तैयारी शुरू कर दी है. पश्चिम चंपारण जिले के नौरंगिया के राजेश गुप्ता ने गुरुवार को फोन की घर वालों को बताया कि उसकी बकाया मजदूरी भी मिलेगी तथा वह सकुशल अपने घर वापस भी लौट आयेगा. यह सब कुछ भारत सरकार के सहयोग के बदौलत संभव हुआ है. उसने बताया कि मजदूरों से मिलने के लिए गुरुवार सुबह इंडियन एंबेसी के अधिकारी पहुंचे. अधिकारियों ने मजदूरों की समस्या सुनी. मजदूरों की बकाया मजदूरी दिलाने की दिशा में भारतीय अधिकारियों ने कंपनी के निदेशक से बातचीत की. अधिकारियों में दिल्ली के मेनन व बगदाद में इंडियन एंबेसी के अधिकारी बीएन दत्ता शामिल थे. अधिकारियों बताया कि ने इराक में फंसे सभी भारतीय 185 मजदूरों को बताया कि भारत सरकार की ओर से उनके वतन वापसी के लिए फ्री टिकट भेजा गया है. अगर मजदूरी 10 से 15 फरवरी के बीच अपने वतन वापस नहीं लौटेंगे तो यह टिकट भी रद हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version