पीछे से सिर का बाल खींच पूजा का तेज हथियार से रेता था गला
पटना: सब्जी विक्रे ता की छह वर्षीया पुत्री पूजा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गयी है. रिपोर्ट के मुताबिक पूजा को सिर का बाल पकड़ कर पीछे से खींच लिया गया था और गले के आगेवाले हिस्से पर धारदार हथियार रख कर गला रेत दिया गया था. हत्यारे ने तार का भी इस्तेमाल किया है, लेकिन […]
हालांकि पुलिस हत्यारे की शिनाख्त नहीं कर सकी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. गौरतलब है कि 22 जनवरी को शास्त्री नगर में पूजा अपने घर के बाहर गेंद खेल रही थी. बल्ले से लगने के बाद गेंद दूर चला गया था और वह लाने के घर से निकली थी. इस दौरान उसे पकड़ लिया गया. उसने चिल्लाने की कोशिश की, तो उसका मुंह बंद कर दिया गया. बाद में हत्यारे ने एक पतले तार से उसका गला कस दिया. जब वह जान बचाने के लिए संघर्ष करने लगी, तो हत्यारे ने धारदार हथियार से उसे मौत के घाट उतार दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक गले के आगे वाले हिस्से में गहरे और चौड़ जख्म के निशान मिले हैं. इससे साफ है कि सिर्फ तार से गला नहीं कसा गया.
हत्या के दौरान गले के रास्ते तेजी से ऊपर की तरफ खून निकला था, जो बगल में मौजूद ट्राली पर छींटे पड़े थे. पूजा अपने घर की तरफ भागी भी थी, लेकिन दरवाजे तक जाते-जाते वह जमीन पर गिर पड़ी और उसने दम तोड़ दिया. आशंका जाहिर की जा रही है कि हत्यारा कोई पहचान वाला ही है.