आइआइटी पटना में दूसरे दिन भी हुआ धमाल
एंटरप्रेन्योर के लिए जज्बा होना जरूरीआइआइटी में आयोजित हुआ है ‘अन्वेषा’लाइफ रिपोर्टर @ पटनाआइआइटी पटना टेक्निकल फेस्टिवल ‘अन्वेषा 2015’ के दूसरे दिन भी मनोरंजन के कई रंग देखने को मिले. ‘अन्वेषा’ के दूसरे दिन की शुरुआत यंग एंटरप्रेन्योर फरहाद एसिडवाला के लेक्चर के साथ शुरू हुई. अपने काम के बारे में स्टूडेंट्स से जिक्र करते […]
एंटरप्रेन्योर के लिए जज्बा होना जरूरीआइआइटी में आयोजित हुआ है ‘अन्वेषा’लाइफ रिपोर्टर @ पटनाआइआइटी पटना टेक्निकल फेस्टिवल ‘अन्वेषा 2015’ के दूसरे दिन भी मनोरंजन के कई रंग देखने को मिले. ‘अन्वेषा’ के दूसरे दिन की शुरुआत यंग एंटरप्रेन्योर फरहाद एसिडवाला के लेक्चर के साथ शुरू हुई. अपने काम के बारे में स्टूडेंट्स से जिक्र करते हुए एसिडवाला ने कहा कि आगे बढ़ने के लिए जितना जरूरी सपनों को देखना होता है, उतनी ही उन सपनों को पूरा करने के लिए मेहनत करनी पड़ती है. डीजिटल स्ट्रैटजिस व कांसेप्ट के लिए कई अवॉर्ड जीत चुके फरहाद एसिडवाला ने कहा कि उन्होंने अपना कैरियर महज 12 साल में ही शुरू कर दिया था. महज 21 साल के उम्र में इतनी ऊंचाई पर पहुंच चुके फरहाद ने अपने सफलता की कहानी को स्टूडेंट्स को सुनाया जिससे आइआइटीयन का हौसला और बुलंद हो.प्राइजमनी के अलावा कई कार्यक्रमशुक्रवार को अन्वेषा 2015 में प्राइज मनी के अलावा कई तरह के कार्यक्रम हुए. स्टूडेंट्स ने विभिन्न तरह के अनुभव पायें जिसमें सिंगोफनी और हिलटर्न का ऑडिशन हुआ. इसमें कॉलेज के स्टूडेंट्स ने म्यूजिक और डांस में अपनी कलाकारी दिखाई. इसके बाद रॉक बैंड ‘संतांज तंत्रम’ ने माहौल में गरमी ला दी. बैंड के कलाकारों ने अपने शानदार परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीत लिया. इसके बाद आइआइटी पटना का विशेष टेक्निकल इवेंट हुआ. जिसमें प्रतिभागियों ने ‘डेथ रेस’ और ‘एक्वा शॉकर’ थीम पर रोबोट बनाये. इसके अलावा स्टॉक मार्ट (वर्चुअल स्टॉक मार्केट), इनोवेशन चैलेंज, कनेक्ट रिज और चेमोस्विच जैसे कार्यक्रम हुए.