profilePicture

तरैया में बालिका छात्रावास का हुआ भूमि पूजन

विधायक जनक सिंह ने किया शिलान्यासएक करोड़ 26 लाख 36 हजार की लागत से बनेगा छात्रावास फोटो : भूमि पूजन का शिलान्यास करते विधायक तरैया (सारण). प्रखंड के मैकडोनाल्ड उच्चतर विद्यालय, देवरिया के परिसर में विधायक जनक सिंह ने बालिका छात्रावास का शिलान्यास किया. शुक्रवार को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच एक करोड़ 26 लाख 36 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2015 7:02 PM

विधायक जनक सिंह ने किया शिलान्यासएक करोड़ 26 लाख 36 हजार की लागत से बनेगा छात्रावास फोटो : भूमि पूजन का शिलान्यास करते विधायक तरैया (सारण). प्रखंड के मैकडोनाल्ड उच्चतर विद्यालय, देवरिया के परिसर में विधायक जनक सिंह ने बालिका छात्रावास का शिलान्यास किया. शुक्रवार को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच एक करोड़ 26 लाख 36 हजार रुपये की लागत से बननेवाले बालिका छात्रावास का भूमि पूजन हुआ. विधायक श्री सिंह ने बताया कि क्षेत्र में अपन आप में एक विशेष छात्रावास का निर्माण हो रहा है, जिसमें शिक्षा ग्रहण करनेवाली छात्राओं को विशेष लाभ होगा. मेधावी छात्राओं के लिए यह छात्रावास काफी लाभप्रद साबित होगा. क्षेत्र में यह पहला छात्रावास होगा, जहां सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड के कार्यपालक अभियंता उदय कुमार ने बताया कि 125 गुणा 90 फुट क्षेत्र में बनने वाला यह बालिका छात्रावास शीघ्र बन कर तैयार हो जायेगा. उन्होंने कहा कि ऐसा ही छात्रावास इसुआपुर में भी बनेगा. इस अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राआंे व शिक्षकों के बीच खड़ा होकर फोटो खींचवाया. मौके पर प्रधानाध्यापक गौतम त्रिपाठी, सहायक अभियंता माया प्रसाद सिंह, धीरज कुमार, कपिल देव राय, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रामाधार सिंह, योगेंद्र कुशवाहा, सरपंच उपेंद्र सिंह, राजा सिंह, मुन्ना तिवारी समेत नितेश राज कंस्ट्रक्शनस नेवाजी टोला, छपरा के संचालक रामबाबू सिंह व कर्मचारी उपस्थित थे. छात्रावास का शिलान्यास होने से छात्राओं में हर्ष देखा गया.

Next Article

Exit mobile version