पहली फरवरी से राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा का बनेगा स्मार्ट कार्ड,सं

संवाददाता, पटनाराष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा के तहत लाभुकों के स्मार्ट कार्ड का निर्माण पहली फरवरी से शुरू हो जायेगा. श्रम संसाधन विभाग के सचिव डॉ एस.सिद्धार्थ ने सभी डीएम को योजना के क्रियान्वयन के लिए पत्र भेजा है. इसमें बीमा देने वाली कंपनियों द्वारा लाभुकों का स्मार्ट कार्ड तैयार किया जाना है. जिन लाभार्थियों का स्मार्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2015 7:02 PM

संवाददाता, पटनाराष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा के तहत लाभुकों के स्मार्ट कार्ड का निर्माण पहली फरवरी से शुरू हो जायेगा. श्रम संसाधन विभाग के सचिव डॉ एस.सिद्धार्थ ने सभी डीएम को योजना के क्रियान्वयन के लिए पत्र भेजा है. इसमें बीमा देने वाली कंपनियों द्वारा लाभुकों का स्मार्ट कार्ड तैयार किया जाना है. जिन लाभार्थियों का स्मार्ट कार्ड तैयार हो जायेगा. उन्हें पहली मार्च से योजना के अंतर्गत चयनित अस्पतालों में स्वास्थ्य की सुविधाएं मिलने लगेंगी. स्मार्टकार्ड निर्माण के लिए लाभुकों को 30 रुपया शुल्क के रूप में देना होगा. इसके तहत उनके परिवार के पांच सदस्यों को साल में 30 हजार रुपये मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी. स्मार्टकार्डधारी को गर्भवती व नवजात शिशु का भी बीमा का लाभ दिया जायेगा. भरती के दौरान सभी दवाएं मुफ्त मिलेंगी. डीएम को अपने जिला के किसी वरीय पदाधिकारी को डिस्ट्रक्टि मैनेजर (डीकेएम) के रूप में नामित करना है. जिलाधिकारियों को भेजे गये निर्देश में कहा गया है कि किसी भी महिला का गर्भाशय निकालने की सर्जरी का ऑपरेशन करने के पहले कुछ नियमों का पालन करना होगा. 40 वर्ष से कम उम्र की महिलाओं को गर्भाशय सर्जरी की आवश्यकता होने पर बीमा कंपनी को इसकी सूचना पहले देनी होगी. ग्

Next Article

Exit mobile version