प्रति यूनिट 70 पैसे मुनाफा कमा रहीं बिजली कंपनियां : नंदकिशोर

पटना. बिजली कंपनियां हर यूनिट पर 70 पैसे का मुनाफा कमा रही हैं. इसके बावजूद बिजली का दाम बढ़ाने की तैयारी चल रही है. सरकार ने 350 करोड़ का अनुदान भी दिया. सूबे में बिजली के नाम पर खुद की पीठ थपथपानेवाले लोग बिजली कंपनियों की मनमानी पर चुप्पी साधे बैठे हैं. ये बातें विधानसभा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2015 7:02 PM

पटना. बिजली कंपनियां हर यूनिट पर 70 पैसे का मुनाफा कमा रही हैं. इसके बावजूद बिजली का दाम बढ़ाने की तैयारी चल रही है. सरकार ने 350 करोड़ का अनुदान भी दिया. सूबे में बिजली के नाम पर खुद की पीठ थपथपानेवाले लोग बिजली कंपनियों की मनमानी पर चुप्पी साधे बैठे हैं. ये बातें विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने कहीं. उन्होंने कहा कि राशन न मिलने से हर दिन कहीं-न-कहीं लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. अररिया में वृद्धावस्था पेंशन और मनरेगा राशि में गोलमाल का मामला सामने आ चुका है. दस्तावेजों से छेड़छाड़ कर लाभुकों के एक करोड़ से भी अधिक की हकमारी की गयी है. सरकार यदि निष्पक्ष जांच करायेे, तो ऐसे कई मामले सामने आ सकते हैं. आपसी लड़ाई में उलझे सत्ता पक्ष को जन समस्याएं सुलझाने की कोई फिक्र नहीं है. सरकार दवा घोटाले की फाइल दबाये बैठी है. अस्पतालों में दवा के लिए हाहाकार मचा है. जब केंद्र में सुशासन और विकास की सरकार है, तो बिहार सरकार को चाहिए कि वह केंद्र से सहयोग ले और सूबे का विकास करे.

Next Article

Exit mobile version