जनता जदयू नेताओं का करेगी इलाज : भाजपा,सं
संवाददाता, पटना जदयू और भाजपा नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर नहीं थम रहा है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने कहा कि जदयू नेताओं का इलाज सूबे की जनता आने वाले दिनों में कर देगी. उन्होंने कहा कि जदयू के नेता जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी के […]
संवाददाता, पटना जदयू और भाजपा नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर नहीं थम रहा है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने कहा कि जदयू नेताओं का इलाज सूबे की जनता आने वाले दिनों में कर देगी. उन्होंने कहा कि जदयू के नेता जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी के खिलाफ कर रहे हैं, वह मानसिक दिवालियापन की निशानी है. उन्होंने कहा है कि खाद्य आपूर्ति मंत्री श्याम रजक शीघ्र ही सुशील मोदी की पाठशाला में नामांकन के लिए गिड़गिड़ाते नजर आयेंगे. उन्होंने कहा है कि जो व्यक्ति राम कृपाल यादव और लालू प्रसाद का नहीं हुआ. वह नीतीश कुमार के साथ कितने दिन रहेगा. सुशील मोदी महाभारत के अर्जुन हैं,जो बिहार को बचाने के लिए नीतीश-लालू से लड़ रहे हैं.