एसबीआइ ने यातायात पुलिस को दिये 50 ट्रॉली-विज्ञापन
फोटो पटना. भारतीय स्टेट बैंक ने पटना यातायात पुलिस को यातायात सप्ताह के मौके पर 50 रोड डिवाइडर (ट्रॉली) दिया. ताकि वाहनों का आवागमन सुचारु रुप से हो सके. बैंक के मुख्य महाप्रबंधक, पटना सर्किल अजीत सूद ने पटना यातायात के पुलिस अधीक्षक एसके दास को ट्रॉली दिया. बैंक के महाप्रबंधक सुजीत गुहा, पटना यातायात […]
फोटो पटना. भारतीय स्टेट बैंक ने पटना यातायात पुलिस को यातायात सप्ताह के मौके पर 50 रोड डिवाइडर (ट्रॉली) दिया. ताकि वाहनों का आवागमन सुचारु रुप से हो सके. बैंक के मुख्य महाप्रबंधक, पटना सर्किल अजीत सूद ने पटना यातायात के पुलिस अधीक्षक एसके दास को ट्रॉली दिया. बैंक के महाप्रबंधक सुजीत गुहा, पटना यातायात पुलिस के अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे. कार्यक्रम का आयोजन बैंक के जनसंपर्क एवं सामाजिक सेवा बैंकिंग विभाग द्वारा किया गया.